कर्ण मिश्रा, ग्वालियर. लोकसभा चुनाव से पहले ग्वालियर में पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस के कद्दावर नेता रहे स्वर्गीय माधवराव सिंधिया के नाम पर एक बार फिर सियासत शुरू हो गई है. ऐसा इसलिए क्योंकि 10 मार्च यानी रविवार को स्वर्गीय माधवराव सिंधिया का जन्मदिन है, जिसे भारतीय जनता पार्टी और प्रदेश सरकार बड़े लेवल पर मना रही है. तो वहीं पूरे शहर में भाजपाइयों ने माधवराव सिंधिया को नमन करने के बैनर पोस्टर भी लगा दिए हैं. BJP के इस कदम पर कांग्रेस तीखा तंज कसा रही है.

दरअसल, माधवराव सिंधिया के जन्मदिन के मौके पर ग्वालियर में नवीन एयरपोर्ट की सौगात मिलने जा रही है. इसी दिन ग्वालियर में आयोजित प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम से मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव सिंगल क्लिक से अनुग्रह सहायता राशि प्रदेश के पात्र हितग्राहियों के खाते में डालेंगे और वहीं शाम को स्वर्गीय माधवराव सिंधिया की छत्री पर आयोजित भजन संध्या कार्यक्रम में प्रदेश सरकार के दर्जनों मंत्री, वरिष्ठ भाजपा नेता भी शामिल होंगे.

बैनर-पोस्टर को लेकर सियासत

ग्वालियर शहर भर में लगाए गए बैनर पोस्टर और सरकार के कार्यक्रमों के जरिए ही यह सियासत गर्म हुई है, क्योंकि पोस्टर बैनर में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया जो की माधवराव सिंधिया के बेटे हैं, उनके साथ ही प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री और सूबे के मुखिया डॉ मोहन यादव के फोटो भी लगाए गए हैं. यही वजह है कि कांग्रेस पार्टी ने इस पर आपत्ति दर्ज कराई है.

कांग्रेस ने साधा निशाना

कांग्रेस के प्रदेश महासचिव योगेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी कांग्रेस के कद्दावर नेता पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वर्गीय माधवराव सिंधिया के नाम और उनके फोटो का उपयोग कर रही है. इससे साफ जाहिर होता है कि ग्वालियर-चंबल अंचल के साथ ही मध्यप्रदेश में भारतीय जनता पार्टी के पास कोई बड़ा चेहरा या शख्सियत नहीं है, लेकिन जनता समझदार है. आने वाले 2024 के चुनाव में बीजेपी के इस दिखावे के काम का कोई असर नहीं होगा, बल्कि कांग्रेस और ज्यादा मजबूत होगी.

कांग्रेस नेताओं के BJP में शामिल होने पर बोले मंत्री राकेश सिंह, दिशाहीन, नेताहीन और नेतृत्वहीन हो चुकी है कांग्रेस

ऊर्जा मंत्री ने किया पलटवार

कांग्रेस के आरोपों पर कट्टर सिंधिया समर्थक और प्रदेश सरकार में ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर का कहना है कि कांग्रेस पार्टी सिर्फ भ्रम फैलाकर राजनीति में जिंदा रहना चाहती है. भारतीय जनता पार्टी की संस्कृति रही है कि वह हमेशा राष्ट्रीय पुरुषों का सम्मान करती है. भाजपा हर उस व्यक्तित्व का सम्मान करती है. जिसने राष्ट्र के उत्थान और विकास में काम किया हो. स्वर्गीय माधवराव सिंधिया एक ऐसी ही शख्सियत हैं, जिन्होंने ग्वालियर-चंबल अंचल के साथ देश भर में लोगों के हित में काम किए. यही वजह है कि बीजेपी उन्हें नमन करते हुए उनके सम्मान में कार्यक्रम आयोजित कर रही है. लेकिन मुद्दा विहीन कांग्रेस इस पर भी आपत्ति दर्ज कराने लगी है.

माधवराव ने अटल बिहार बाजपेई को हराया था

स्वर्गीय माधवराव सिंधिया के नाम को लेकर सियासत पर वरिष्ठ पत्रकार देवश्री माली का कहना है कि स्वर्गीय माधवराव सिंधिया का पूरा परिवार अब भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो चुका है. ऐसे में अब कांग्रेस को उनकी चिंता करने की जरूरत नहीं होना चाहिए. स्वर्गीय माधवराव सिंधिया ने भाजपा के सबसे बड़े नेता पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को रिकॉर्ड मतों से हराया था. वहीं बीजेपी यदि माधवराव सिंधिया को अपना आदर्श मानकर कोई कार्यक्रम करती है तो कांग्रेस को इस पर आपत्ति दर्ज करने की क्या जरूरत है.

‘सुरेश, भला 50 साल का रिश्ता भी कोई यूं तोड़ता है…’, सुरेश पचौरी के बीजेपी में शामिल होने पर दिग्विजय सिंह का छलका दर्द

ग्वालियर में होंगे कई कार्यक्रम

गौरतलब है कि 10 मार्च को स्वर्गीय माधवराव सिंधिया के जन्मदिन पर ग्वालियर में सुबह से लेकर शाम तक कई आयोजन होने जा रहै हैं. जिसमें मध्य प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री, राज्यपाल, प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री और बीजेपी के दिग्गज पदाधिकारी नेता शामिल होंगे. विशेष रूप से ग्वालियर में शाम के वक्त स्वर्गीय माधवराव सिंधिया की कटोरा ताल स्थित छत्री पर भजन संध्या और पुष्पांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. जिसमें यह सभी शामिल होंगे. बहरहाल देखना होगा की ग्वालियर में आयोजित हो रहे कार्यक्रम के दौरान प्रदेश सरकार के दिग्गज चेहरे स्वर्गीय माधवराव सिंधिया को नमन करते हुए इस बार क्या कुछ कहते हुए नजर आते हैं.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H