राकेश चतुर्वेदी/ शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश में ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म टैक्स फ्री करने पर सियासत शुरू हो गई है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के ऐलान के बाद विपक्ष की पहली प्रतिक्रिया सामने आई है। पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने कहा कि जिन लोगों ने हिंदू भाइयों को भड़काकर ये जुर्म करवाया, उनकी हालत क्या है? उन लोगों से पूछ लीजिए जो गोधरा कांड में प्रताड़ित हुए अनाथ हुए। जिनका पुनर्वास नहीं हुआ। 

17th AUAP Conference में शामिल हुए CM डॉ. मोहन: कहा- इतिहास देखेंगे तो हिंदुस्तान के अतीत में, यूके, जर्मनी के बाद अन्य देशों में भी जाएंगे मुख्यमंत्री

फिल्म देखना ही है तो जंगल सत्याग्रह पर बनाई गई देखिए

दिग्विजय सिंह ने आगे कहा कि जिन लोगों से यह सब जुल्म करवाया गया, वह आज किस हालात में हैं पता कर लीजिए। देखना ही है तो जो जंगल सत्याग्रह पर फिल्म बनाई है उसे देखिए। एमपी के बैतूल में ही वो शूट हुई है, परसों रिलीज हुई। ब्रिटिश हुकूमत ने जंगल के अधिकार हथिया लिए थे, उसे लेकर फिल्म बनी है। उन्होंने मुख्यमंत्री से इस फिल्म को मध्य प्रदेश में टैक्स फ्री करने का अनुरोध किया है। 

‘जहां डबल इंजन की सरकार, वहां पर खाद की ज्यादा किल्लत’

दिग्विजय सिंह ने खाद की किल्लत को लेकर सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि पूरे देश में आज खाद की किल्लत है। जहां-जहां पर डबल इंजन की सरकार वहां पर खाद की ज्यादा किल्लत। देश में खाद नहीं व्यवस्था की कमी है।  डीएपी खाद अगर नहीं है तो एनपीके क्यों नहीं दे देते। उससे पूर्ति हो जाएगी, लेकिन वह भी नहीं दे रहे। पूरे प्रदेश में सहकारिता बैंक की व्यवस्था ठप हो चुकी है। सहकारिता समिति को खाद नहीं भेजी जा रही। कालाबाजारी का मौका मिल जाए, इसलिए व्यवस्था बिगड़ गई। केंद्रीय कृषि मंत्री के क्षेत्र में सोयाबीन की खरीदी नहीं हो पाई। कृषि मंत्री के इलाके में भी खाद नहीं मिल रहा। 

महिला टीआई को थप्पड़ मामले में 7 नामजद सहित 20 के खिलाफ मामला दर्जः कल हुई थी घटना

‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म देखने जाएंगे सीएम डॉ. मोहन यादव

बता दें कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने द साबरमती रिपोर्ट (The Sabarmati Report) को प्रदेश में टैक्स फ्री करने का ऐलान कर दिया है। उन्होंने कहा कि वह फिल्म देखने जाएंगे। उनके साथ-साथ सांसद और विधायक भी फिल्म देखेंगे। सीएम ने कहा कि घटना का दूध का दूध पानी का पानी होना चाहिए। यहां पढ़ें पूरी खबर

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m