अमृतांशी जोशी, भोपाल। प्रसिद्ध कथावाचक प्रदीप मिश्रा द्वावा अपने प्रवचन में पीएम नरेंद्र मोदी का जिक्र करने पर मध्यप्रदेश में सियासत शुरू हो गई है। प्रवचन में पीएम मोदी की तारीफ करने पर कांग्रेस ने उसे निशाने पर ले लिया है। कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने ने ट्वीट कर प्रदीप मिश्रा पर निशाना साधा था।

उन्होंने लिखा था- माननीय मशहूर कथा वाचक प्रदीप मिश्रा से बड़ी विनम्रता से पूछना चाहता कि मोदी प्रसंग हमारे किस धार्मिक ग्रंथ का अंग है? सनातन धर्म जिसे अब हिंदू धर्म भी कहा जाता है हजारों साल पुराना है। अनंत है। आपके यह वचन हमारे सनातन धर्म उसकी मान्यता, परंपरा, संस्कार व संस्कृति के विरुद्ध है। आप धार्मिक कथा कह रहे हैं या मोदी जी का प्रचार कर रहे हैं?

बता दें कि प्रदीप मिश्रा ने प्रवचन में पीएम मोदी का जिक्र किया था। कहा था – ये सभी मोदी जी के पीछे पड़े रहते हैं, पीएम हैं तो हिंदू हैं, वो नहीं होगा तो रोते रहोगे। भगवान से प्रार्थना करना कि ऐसा पीएम सबको मिले।

इधर दिग्विजय सिंह के ट्वीट पर बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा ने जमकर हमला बोला है। कहा कि हिंदुओं के हित में कोई काम करता है या बोलता है तो मुस्लिमों से ज्यादा दर्द दिग्विजय सिंह को होता है। दिग्विजय सिंह और कांग्रेस ने कभी ने हिंदुओं को लेकर एक भी काम नहीं किया है। किस मुंह से साधु, संत, कथावाचक कांग्रेस की तारीफ करेंगे। क्यूंकि कांग्रेस ने हमेशा हिंदुओं के खिलाफ काम कर रहे हैं। दिग्विजय सिंह अब जाली वाली टोपी का राज खत्म हो गया है, अब जय श्री राम का राज चालू है। जो हिंदू हित का काम करेगा वही देश में राज करेगा।

प्रदीप मिश्रा पर दिग्विजय के ट्वीट को लेकर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि यह वही दिग्गी है जो जाकिर नायक को शांतिदूत कहते है और हिंदू लोगों को अपमानित करते हैं। राममंदिर के भूमिपूजन पर सवाल खड़े किए थे।इन्होंने तो पूरी कांग्रेस को घर बैठा दिया है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus