अमृतांशी जोशी,भोपाल। मध्य प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम (Assembly Speaker Girish Gautam) के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने को लेकर सियासत तेज हो गई है. गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा (Home Minister Narottam Mishra) ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस को अविश्वास प्रस्ताव लाना ही था, तो हमारे खिलाफ़ लेकर आते. जीतू पटवारी को निलंबित होने में अध्यक्ष जी का आंशिक रोल था. प्रस्ताव संसदीय कार्यमंत्री के तौर पर मैंने रखा था. निलंबन के मामले में अध्यक्ष की अविश्वास प्रस्ताव लाना ही गलत है.
झूठे तथ्य रखने के लिए किया गया निलंबित
गृहमंत्री (Home Minister Narottam Mishra) ने कहा कि छिपकली बंदरों के बाद पर ये बवाल करते हैं. जनहित के कोई मुद्दा नहीं रखते है, इसलिए कांग्रेस की मानसिकता दिखती है और अब डायवर्ट करने की कोशिश की जा रही है. हंगामा ऐसे मुद्दे पर करते हैं, जिस पर जनता कोई सरोकार नहीं है. सस्ती लोकप्रियता के लिए जीतू पटवारी इस तरह के काम कर रहे हैं. आसंदी को गुमराह करने के लिए झूठे तथ्य रखने के लिए उनको निलंबित किया गया है.
नेता प्रतिपक्ष की स्थिति दयनीय, जीतू की सस्ती लोकप्रियता- नरोत्तम
जीतू पटवारी निलंबन से कांग्रेस की एकजुटता के संदेश पर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि जो रोज ट्विटर की चिड़िया उड़ती थी, वो इस मामले पर गायब है. ये बताता है कि कांग्रेस में अंतर्कलह है. कमलनाथ का अविश्वास प्रस्ताव पर हस्ताक्षर नहीं, दिग्विजय सिंह ने भी कुछ नहीं कहा है. ऐसा लग रहा था कि नेता प्रतिपक्ष विधायकों को बुला बुलाकर हस्ताक्षर करवा रहे थे. उसके बावजूद भी आधे विधायकों ने हस्ताक्षर नहीं किए. नेता प्रतिपक्ष जी की दयनीय, जीतू सस्ती लोकप्रियता के लिए ये सब कर रहे हैं. निलंबन के मामले में अध्यक्ष की अविश्वास प्रस्ताव लाना ही गलत है. अध्यक्ष की भूमिका आंशिक है.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक