पंजाब में वर्ल्ड कप का मैच न होने पर सियासत गरमाती हुई नजर आ रही है। पंजाब के खेलमंत्री गुरमीत सिंह हेयर के बाद अब इस मुद्दे को लेकर कैबिनेट मंत्री ब्रह्म शंकर जिम्पा बयान सामने आया है।

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने जानबूझ कर ऐसा किया है। मोहाली में वर्ल्ड लेवल का स्टेडियम है। पहले आर.डी.एफ. जैसे मुद्दों को लेकर राजनीति हुई और अब खेल पर भी सियासत की जा रही है।

cabinet minister Brahm Shankar Zimpa’s

बी.सी.सी.आई. और आई.सी.सी को विचार करना चाहिए। केंद्र, बी.सी.सी.आई. और आई.सी.सी. को इस संबंधी पत्र लिखेंगे।
गौरतलब है कि ICC World Cup 2023 के मैचों का शेड्यूल जारी हो चुका है।

इमसें भारत के 10 शहरों में विश्वकप मैच खेलें जाएंगे। लेकिन इनमें पंजाब के मोहाली शहर का नाम नहीं है। अब इस मामले में सियासत गर्मा गई है। गत दिन खेलमंत्री गुरमीत हेयर ने कहा था कि पंजाब के साथ भेदभाव हो रहा है और पंजाब को सियासत की वजह से मैच नहीं मिला है।

cabinet minister Brahm Shankar Zimpa’s