शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्यप्रदेश में बहुचर्चित नर्सिंग घोटाले मामले को लेकर सियासत पारा गर्म है। कल इसी मुद्दे को लेकर कांग्रेस ने विरोध प्रदर्शन किया था। कांग्रेस नेता जब थाने में शिक्षा चिकित्सा मंत्री के खिलाफ रिपोर्ट कराने पहुंचे तो वहां बीजेपी के कार्यकर्ता सुंदरकांड का पाठ कर रहे थे। पुलिस थाने में इस नजारे को देख कांग्रेस नेताओं का माता ठनका था। इसके बाद पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने भी पुलिस थानों में सुंदरकांड पाठ और बकरा ईद मनाने का ऐलान किया था। इसी कड़ी में इस मुद्दे को लेकर दिग्विजय सिंह आज डीजीपी से मुलाकात करेंगे। वहीं कांग्रेस नेता पुलिस थानों में सुंदरकांड पाठ करने को लेकर आवेदन भी दे रहे हैं।

बता दें कि कल अशोक गार्डन थाना परिसर में बीजेपी कार्यकर्ताओं द्वारा सुंदरकांड के बाद जमकर विवाद हुआ था। कांग्रेस नेता एवं पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने टीटी नगर थाने में सुंदरकांड पाठ करने की अनुमति मांगी है। उन्होंने बकायदा टीटी नगर प्रभारी को पत्र भी लिखा है। उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ता का जन्मदिन होने का हवाला दिया है। वहीं दिग्विजय सिंह के डीजीपी से मुलाकात के बाद प्रदेश का सियासी पारा और गर्म होगा। मामला शांत होने के बजाए और तूल पकड़ता जा रहा है।

सारंग समर्थकों ने थाने में किया सुंदरकांड: कांग्रेस ने भी मांगी अनुमति, सुबह दिग्विजय ने कहा था- हर थाना में

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m