रायपुर। धान खरीदी के मामले में भाजपा और कांग्रेस में चल रही सियासी बयानबाजी के बीच एक बार फिर बीजेपी ने प्रदेश की भूपेश सरकार पर तीखा हमला बोला है। पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल और राजेश मूणत ने प्रेसवार्ता कर कहा कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद से किसानों के प्रति सरकार का रवैया नकारात्मक है। पिछले दिनों 13 जनवरी को प्रदेश के सभी 90 विधानसभा क्षेत्रो में आंदोलन किया था, लेकिन सरकार के कानों में जूं तक नहीं रेंगा। ये सरकार उसके बाद भी सोने का बहाना कर रही है।
उन्होंने कहा कि सरकार किसानों की समस्याओं पर ध्यान नही दे रही हैं। इसलिए रायपुर में 22 जनवरी को प्रदेश व्यापी धरना-प्रदर्शन होगा। रायपुर समेत सभी जिला मुख्यालय में यह आंदोलन होगा। राजधानी में बूढ़ातालाब धरना स्थल पर धरना शुरू होगा इसके बाद कलेक्टर कार्यालय की तरफ बढ़ेंगे. पुलिस जहां रोकेगी वहां गिरफ्तारी देंगे।
किसानों की धान खरीदी के मुद्दे समेत रकबा काटने, बारदानों का अभाव बताकर धान नहीं लेने, किसानो की आत्महत्या, संग्रहण केंद्रों में 1300 करोड़ का धान सड़ जाने जैसे विभिन्न मुद्दों को लेकर बीजेपी सड़क से सदन तक की लड़ाई लड़ रही है। प्रदेश के सभी जिला मुख्यालय में होने वाले इस आंदोलन का नेतृत्व करने प्रदेश प्रभारी डी पुरंदेश्वरी भी शामिल होंगी।
हमारा काम जनता की आवाज को बुलंद करना है। धान खरीदी शुरू हुए इतने दिन हो गए लेकिन आज भी किसानों के खातों में पैसा नहीं पंहुचा है। हम तो यह मांग करते हैं कि धान खरीदी की तारीख आगे बढ़ाई जाए. जिन किसानों का पंजीयन हुआ है उनका पूरा धान लिया जाए।
उन्होंने कहा कि राजीव गांधी न्याय योजना का पैसा देने में किसने रोक लगाई है, ये पैसा दे दें। सरकार हठधर्मिता की वजह से किसानों का नुकसान कर रही है।
1300 करोड़ रुपये का धान सड़ने के मामले में सरकार जिम्मेदारों के खिलाफ अपराध दर्ज करे। किसान 30 रुपये में बारदाना खरीद रहा है लेकिन उसे 7 रुपये की दर से भुगतान किया जा रहा है. क्या बारदाने का पैसा किसानों को सरकार देगी। छत्तीसगढ़ धान का कटोरा कहलाता था लेकिन आज पंजाब छत्तीसगढ़ की तुलना में तीन गुना ज्यादा धान की पैदावार कर रहा है. यह हक भी कांग्रेस सरकार ने छीन लिया है. इसके लिए कौन जिम्मेदार है।
आज छत्तीसगढ़ से बड़ी संख्या में किसान पलायन कर रहा है. कांग्रेस सरकार आने के बाद पलायन दोगुना हो गया है। छत्तीसगढ़ में किसान ही यहां का जीवन है। यही यहां की अर्थव्यवस्था है. राज्य की सियासत भी इससे हटकर नही हो सकती।
पुरंदेश्वरी का हंटर कांग्रेस सरकार पर
बीजेपी प्रभारी पुरंदेश्वरी के हंटर चलने से नेताओं के काम में जुटने वाले भूपेश बघेल के बयान पर बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि, प्रदेश प्रभारी के हंटर से कांग्रेस डरी हुई है। आपको बता दें डी पुरंदेश्वरी के प्रदेश प्रभारी बनने के बाद लगातार छत्तीसगढ़ दौरे पर सीएम भूपेश बघेल ने तंज कसा था। उन्होंने कहा था कि पुरंदेश्वरी का हंटर बीजेपी नेताओं पर चल रहा है।