अमृतांशी जोशी, भोपाल। मध्यप्रदेश में पटवारी भर्ती परीक्षा में गड़बड़ी के आरोपों के बीच मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गुरुवार को नियुक्तियों पर रोक लगा दी है। उन्होंने विधायक के कालेज में बने परीक्षा केंद्र के परिणाम की नए सिरे से जांच कराने के निर्देश दिए हैं। इसके बाद भी इस मामले को लेकर सियासत जारी है।
गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने पटवारी परीक्षा मामले पर कहा – डर्टी पालिटिक्स में राहुल गांधी को भी घसीटा है। प्रियंका गांधी से झूठा ट्वीट कराया है। कांग्रेस झूठा आरोप लगा रही है। 1000 नहीं 114 पटवारी परीक्षा में पास हुए है। कांग्रेस को मेरी खुली चुनौती है कि खुले मंच पर सामने आए, एक एक सवाल का जवाब है। युवाओं को भ्रमित करने की राजनीति कर रहे है। जनाधार खो चुकी कांग्रेस युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है। कहा कि- हमारे पास एक एक सवाल का जवाब है।
अरुण यादव ने CBI जांच की मांग की
पटवारी भर्ती परीक्षा मामले में कांग्रेस नेता अरुण यादव ने आरोप लगाया कि सुनियोजित तरीके से इस आनलाइन परीक्षा में गड़बड़ी कर भर्ती करने का प्रयास किया गया है। व्यापक गड़बड़ियों को देखते हुए भर्ती प्रक्रिया की सीबीआई से जांच कराई जाए। वहीं बीजेपी प्रवक्ता गोविंद मालू का कहना है कि सीएम शिवराज सिंह चौहान ने उचित कार्रवाई की है जांच में दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा।
कांग्रेस के पास जानकारी कैसे पहुंची
कांग्रेस की CBI जांच की मांग के बीच नया एंगल सामने आया है। बीजेपी ने पटवारी भर्ती परीक्षा में कांग्रेस नेताओं की भूमिका की जांच की मांग की है। बीजेपी के मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल ने कांग्रेस नेता गौरव त्रिपाठी की संदिग्ध भूमिका की जांच की मांग की है। बीजेपी ने सवाल उठाया कि- गौरव त्रिपाठी और दिग्विजय सिंह के पास जानकारियां कैसे पहुंची। दिग्विजय और गौरव त्रिपाठी के कॉल रिकॉर्ड की जांच हो। कहा कि- कांग्रेस राजनीति कर युवाओं का भविष्य चौपट कर रही है।
हजारों छात्रों का भविष्य बर्बाद न किया जाए
पटवारी परीक्षा में पास हुए अभ्यार्थी ने कहा कि सालों की मेहनत पर सरकार पानी ने फेरे। निम्न और मध्यम वर्ग के अधिकांश अभ्यर्थी पास हुए हैं। बीते 8-10 सालों से प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे थे।संदेह पर जांच से परहेज नहीं करे। यदि न्याय नहीं मिला तो आंदोलन के साथ न्यायालय में याचिका दर्ज कराएंगे। पटवारी परीक्षा के चयनित अभ्यार्थी गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा के बंगले पहुंचे। अभ्यर्थियों ने नियुक्ति पर सरकार के द्वारा लगाई गई रोक का विरोध जताया है। उन्होंने मांग की कि- जिन पर संदेह है उन पर बिठाई जाए जांच लेकिन हम लोगों की नियुक्ति पर ना रोक लगाएं। अभ्यर्थियों ने गृहमंत्री को इस संबंध में ज्ञापन भी सौंपा है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक