रायपुर। छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंंत्री रमन सिंह ने दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. इसी को लेकर अब छत्तीसगढ़ में सियासी पारा हाई हो गया है. कृषि मंत्री रविंद्र चौबे ने मोदी और रमन सिंह की मुलाकात पर जमकर निशाना साधा है. साथ ही मंत्री चौबे छत्तीसगढ़ में बीजेपी की हालातों पर भी जमकर बरसे.
रविंद्र चौबे ने कहा कि छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी की दुर्गति है, उससे आलाकमान चिंतित है. भाजपा के स्थानीय नेतृत्व अंतर्विरोध से त्रस्त है. प्रधानमंत्री ने निर्देश दिया होगा कि थोड़ी मैदान पर काम करिए, लेकिन 15 साल के उनके कुशासन से छत्तीसगढ़ की जनता त्रस्त रही है.
चौबे ने कहा कि शीर्ष नेतृत्व चाहे कुछ भी कर लें, लेकिन छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी को जनसमर्थन नहीं मिलेगा. इस बयान से अब सियासत गरमा हुई नजर आ रही है.
वहीं कृषि मंत्री रविंद्र चौबे ने मनरेगाकर्मी और मितानिनों के हड़ताल पर कहा कि पूरे प्रदेश के मितानिन और मनरेगा कर्मी स्ट्राइक कर रहे हैं. प्रतिनिधिमंडल से मुख्यमंत्री की चर्चा हुई है. सीएम ने समस्याओं के निदान करने के लिए आश्वस्त किया है. संघ ने मुख्यमंत्री की बातों पर विश्वास किया है. उम्मीद करते हैं कि स्ट्राइक आज खत्म हो जाएगी.
इसका साथ ही चौबे ने रेडी टू ईट पर हाईकोर्ट के फैसले पर कहा कि छत्तीसगढ़ में रेडी टू ईट पर काफी विचार करने के बाद निर्णय लिया गया था. क्वालिटी में सुधार होना चाहिए. उच्च न्यायालय ने सरकार के फैसले को सही ठहराया है. स्व सहायता समूह की महिलाओं को चिंता करने की जरूरत नहीं. उनके माध्यम से रेडी टू ईट सप्लाई किया जाएगा.
चौबे ने मजदूर दिवस पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बोरे बासी खाने पर कहा कि छत्तीसगढ़ के गौरव और अस्मिता के भूपेश बघेल प्रतीक बन गए हैं. इतने गुण बासी में होते हैं किसी और में नहीं होते. छत्तीसगढ़ में अधिकांश लोग बोरे बासी खाते हैं. कर्ड राइस बोरे बासी का दूसरा रूप है. छत्तीसगढ़ी अस्मिता का सम्मान इससे और बढ़ेगा.
अक्ति त्योहार मनाने पर चौबे ने कहा कि छत्तीसगढ़ में अक्ति को सबसे पवित्र माना जाता है. प्रथम बीज धरती माता के सीने पर रखते है. हरेली त्योहार की तरह अक्ति त्योहार मनाया जाएगा. इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय से इसकी शुरुआत मुख्यमंत्री भूपेश बघेल करेंगे. किसानों को अच्छे बीज का वितरण किया जाएगा.