नितिन नामदेव, रायपुर। नगरनार स्टील प्लांट के निजीकरण को लेकर भाजपा नेता अजय चंद्राकर के बयान पर कांग्रेस ने पलटवार किया है. इस मामले में कांग्रेस नेता सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि भाजपा नगरनार को बेचने का षड्यंत्र कर रही है. अगर ऐसा नहीं तो पीएम मोदी मंच से बोल दें कि निजीकरण नहीं हो रहा है.

कांग्रेस संचार विभाग प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि नगरनार स्टील प्लांट के निजीकरण के लिए केंद्र ने कार्यक्रम घोषित किया है. इसके निरीक्षण के लिए टीम भी आ चुकी हैं. क्या वे सपने में निरीक्षण कर रहे. उन्होंने कहा कि भाजपा लगभग कोमा की स्थिति में है. प्रधानमंत्री मोदी कोमा में पहुंची भाजपा को झूठ का फूंक मारकर जगाने की कोशिश करते हैं. वे कार्यकाल के अंतिम वर्ष में हैं, छत्तीसगढ़ को कुछ देकर जाएं.

अजय चंद्राकर के बयान ‘हमारे पीछे चल रही कांग्रेस’ पर सुशील आनंद ने कहा कि भाजपा अगर ऐसा सोच रही तो उन्हें इस बात पर मुगालता मुबारक. हम लोगों के दिलों में हैं, हमारी योजनाओं से जनता खुश है. वहीं सीईओ की तरह काम करते हैं खरगे वाले पर सुशील आनंद ने कहा कि अजय चंद्राकर के अंदर ज्ञान का अजीर्ण है. वे बहकी-बहकी बातें करते हैं. लोग उनकी बातों को हास्यास्पद तरीके से लेते हैं.

भाजपा के दूरबीन लेकर प्रदर्शन करने के सवाल पर कांग्रेस संचार प्रमुख ने कहा कि भाजपा आंखें खोलकर देखें तो उन्हें छत्तीसगढ़ का विकास दिखेगा. भाजपा के कार्यकाल में कुशासन और भ्रष्टाचार ही था. कमीशनखोरी के लिए उन्होंने स्काई वॉक और नई राजधानी बनाई थी.

इसके साथ ही ‘सीट का पैसा कौन देगा, इस पर हो रही चर्चा’ वाले बयान पर सुशील आनंद ने कहा कि 15 साल तक बीजेपी ने भ्रष्टाचार किया. अजय चंद्राकर पिछली बार पैसा देकर टिकट लाए थे. इस बार भी पैसा देकर टिकट खरीदने की जुगाड़ में हैं. पिछली बार वे हारते-हारते जीत गए. टिकट बेचने की परंपरा भाजपा में है. भाजपा उद्योगपतियों को टिकट दे रही है. हमारी पार्टी गांधीवादी, गरीबों की पार्टी है.
कांग्रेस प्रत्याशियों के नाम मंगा रही, फिर सूची की घोषणा होगी.