अमृतांशी जोशी, भोपाल। मध्यप्रदेश में सीएम शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj singh chouhan) और पूर्व सीएम कमलनाथ (Former CM kamalnath) के बीच सवालों को लेकर सियासत (Politics) जारी है। पूर्व सीएम कमलनाथ से सीएम शिवराज से 20वां सवाल किया। जवाब में सीएम शिवराज का बयान सामने आया है। बोले कि- कमलनाथ जी ने कहा था महिला सुरक्षा हेतु 17 से 45 साल की महिलाओं को आत्मरक्षा के लिए ऐप इंस्टॉल, (app install for self-defense) निःशुल्क स्मार्टफोन (Smart phone) देने का वादा किया था। उन्होंने पूछा कि कितने ऐप इंस्टॉल किए और जवाब तो दे जरा कमलनाथ जी, वादा (Promise) क्यों नहीं निभाया? (MP Politics)
पूर्व सीएम और सांसद दिग्विजय सिंह के एमपी की राजनीति में एक्टिव होने को लेकर सीएम शिवराज ने तंज कसा है। सीएम शिवराज ने कहा कि- वह वोट काटते हैं या वोट बांटते हैं, यह कांग्रेस भी समझती है और जनता भी समझती है। इस तरह के उनके बयान आते हैं वह देश को भी लज्जित करते हैं और उनको सुनकर जनता भी लज्जित होती है। उनका क्या प्रभाव पड़ेगा यह कांग्रेस सोचे?
सवालों की कड़ी में कमलनाथ ने सिलाई मशीन देने को लेकर सीएम शिवराज से सवाल किया है। कमलनाथ ने लिखा – उज्ज्वला योजना की लाभार्थी महिलाओं को छोटे घरेलू व्यवसाय शुरू करने के लिए सिलाई मशीन जैसे जरूरी उपकरण हेतु आर्थिक सहायता दी जाएगी। आपने कितनी सिलाई मशीनें उपलब्ध करा दीं, जरा जनता को बताएं। या आप सिर्फ अपनी सरकार के काले कारनामों को रफू करने में लगे हैं।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक