शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्यप्रदेश कांग्रेस पार्टी में प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी को लेकर विरोध के सुर उठने के बाद बीजेपी इस मुद्दे पर हमलावर हो गई है। भाजपा प्रवक्ता अजय यादव का कहना है कि कांग्रेस पार्टी में लोकतंत्र पूरी तरह समाप्त है। दिल्ली में गांधी परिवार की कंपनी और मध्य प्रदेश में अब जीतू पटवारी की प्राइवेट लिमिटेड कंपनी का कांग्रेस पार्टी पर कब्जा है, इसीलिए जब भी अजय चौरडिया जैसे पुराने समर्पित कार्यकर्त्ता पार्टी की दुर्दशा पर सच्चाई सामने रखकर जीतू पटवारी की कलई खोलते हैं तो पार्टी उन्ही पर कार्रवाई करने लगती है। मध्यप्रदेश में जीतू पटवारी के नेतृत्व में कांग्रेस की तालाबंदी तय है।
ये है मामला
बता दें कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अजय चोरड़िया ने जीतू पटवारी पर सत्ताधारी दल से साठगांठ के आरोप लगाया था। उन्होंने PCC चीफ जीतू पटवारी और प्रदेश प्रभारी का इस्तीफा मांगा था। मध्यप्रदेश उद्योग एवं व्यापारी प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष अजय चोरडिया को पीसीसी ने नोटिस जारी किया है। बयान को लेकर उनसे स्पष्टीकरण मांगा गया है। 48 घंटे में जवाब देना होगा नहीं तो कार्रवाई होगी। अजय चोरड़िया पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की चेतावनी दी गई है।
गौवंश से अप्राकृतिक कृत्यः कोर्ट ने आरोपी दिनेश बाथम को सुनाई सात साल की सजा
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक