हेमंत शर्मा, इंदौर. कोरोना संक्रमण काल में जहां पूरे राज्य में हा हाकार मचा हुआ है वहीं व्यवस्थाओं को लेकर नेताओं के तीखे व्यंग्य बाण भी चल रहे हैं. प्राण वायु वाला ऑक्सीजन टैंकर आगमन पर स्वागत को विपक्षी पार्टी कांग्रेस ने मुद्दा बना लिया है. सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी द्वारा टैंकर का स्वागत सत्कार और हार पहनाने पर कांग्रेस ने तंज कसा है. कोरोना आपदा काल में कांग्रेस ने इसे शर्मनाक कृत्य निरुपित किया है.
अस्पतालों में पल-पल ऑक्सीजन की जरूरत
कांग्रेस प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने भाजपा नेताओं द्वारा ऑक्सीजन टैंकर को 45 मिनट तक रोकने और सजाने पर तंज कसा है. उन्होंने कहा है कि बीजेपी नेताओं का बड़ा शर्मनाक कृत्य सामने आया है. जिस ऑक्सीजन की हॉस्पिटल में पल-पल आवश्यकता है, उस टैंकर को 45 मिनट तक बीजेपी नेताओं ने सिर्फ फोटोबाजी करवाने के लिए रोके रखा.
ऑक्सीजन की कमी से मरीजों की मौतें हो रही
उन्होंने बताया कि इंदौर के अंदर भी गुर्जर अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी से 5 लोगों की खबरें सामने आई है. आज शहडोल में भी 10 से अधिक लोगों की ऑक्सीजन की कमी से मौत की घटना सामने आई है. भोपाल, सागर, उज्जैन, जबलपुर, खंडवा सभी जगह ऑक्सीजन की कमी से मरीजों की मौतें की खबरें आ रही है.
ऑक्सीजन टैंकर को 45 मिनट तक रोके रखा
इंदौर के अंदर जामनगर से एक ऑक्सीजन का टैंकर आया और टैंकर पर बड़ी शर्मनाक तरीके से भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने उसे करीब 45 मिनट तक धार रोड पर रोके रखा. क्योंकि उन्हें इवेंट करना था, उन्हें नारियल फोडऩा थे. उन्हें टैंकर को गुब्बारे से सजाया था, हार से सजाना था, उनको पूरी फोटोबाजी करना थी. यह बड़ी शर्मनाक कृत्य भाजपा नेताओं की तस्वीर के साथ सामने आई है.
मातम और गम का भी श्रेय लीजिए
उन्होंने कहा कि श्रेय लेना अच्छी बात है किंतु ऑभक्सीजन की कमी से हुई मौत का भी बीजेपी नेताओं को श्रेय लेना चाहिए. बीजेपी नेता किसी भी मृतक के घर नहीं गए. लोग गम में डूबे हुए और मातम मना रहे हैं, ऐसे में श्रेय की राजनीति अच्छी बात नहीं है.
Read More : ऑक्सीजन नहीं मिलने से आईसीयू में भर्ती 6 कोरोना संक्रमितों की मौत, लेकिन मंत्री कह रहे…