![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
रायपुर. छत्तीसगढ़ प्रदेश भाजपा अध्यक्ष अरुण साव ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बयान पर पलटवार किया है. भाजपा अध्यक्ष अरुण साव ने कहा, श्रीराम और श्रीकृष्ण निस्संदेह सबके हैं, लेकिन कांग्रेस के वे कभी नहीं हो सकते. सीएम बघेल को यह याद रखना चाहिए कि उनकी पार्टी ने ऊपरी अदालत में बकायदा हलफनामा देकर श्रीराम को काल्पनिक बताया था. ये वही लोग हैं जिन्होंने श्रीराम सेतु को तोड़ने का खाका तैयार कर लिया था. जिन्होंने श्रीराम जन्मभूमि पर मस्जिद बनाने का वादा कर दिया था, ऐसे लोग अगर आज श्रीकृष्ण और श्रीराम पर दावा जताने आ रहे तो इनकी विवशता समझ कर इन पर दया ही की जा सकती है.
प्रदेश भाजपाध्यक्ष अरुण साव ने आगे कहा कि, अंत तक श्रीराम जन्मभूमि पर मंदिर निर्माण को रोकने के लिए याचिका लगाने वाली कांग्रेस किस मुंह से श्रीराम-कृष्ण की बात कर रही है, यह आश्चर्य है. निस्संदेह मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम हमारे आराध्य हैं, वे भारत के प्रतीक हैं. लेकिन अमर्यादित कांग्रेसियों को या समझना होगा कि उसने खुद श्रीराम को छोड़ दिया है. दुःख में सुमिरन सब करे की तर्ज पर, रामद्रोह के कारण समूचे देश से विपक्ष का दर्जा भी खो चुकी है. कांग्रेस आज अगर ‘हारे को हरिनाम’ की समझ श्रीराम की शरण में आना चाहती है, तो पहले अपने सभी अपराधों के लिए प्रायश्चित करनी होगी. कालनेमि की तरह अगर वह केवल रणनीति के तहत श्रीराम के शरण में आ रहे हों, तो उससे कोई लाभ नहीं होने वाला है.
![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/sites/4/2022/08/BeFunky-design-2-2-2.jpg?w=1024)
प्रदेशाध्यक्ष साव ने यह भी कहा कि, कांग्रेस ही तुष्टिकरण की राजनीति के कारण भारतीय संस्कृति के प्रकाश पुंज से दूर भागती रही है. यदि वे इतने ही रामकृष्ण भक्त हैं तो अपने घर में जो श्रीराम को अपशब्द कहने वाले मौजूद हैं, उनसे रिश्ते तोड़ कर दिखाने का साहस करें, तब हमारे आराध्य पर दावा करने का अधिकार होगा. तुलसी बाबा ने कहा है कि जिन्हें श्रीराम प्रिय न हो इन्हें करोड़ों दुश्मनों से अधिक घातक समझ कर उनका त्याग कर देना चाहिए चाहे पिता ही क्यों हो.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक