शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्यप्रदेश के सीधी जिले में स्कॉलरशिप के नाम पर आदिवासी लड़कियों से दुष्कर्म मामले को लेकर बीजेपी कांग्रेस में आरोप प्रत्यारोप का जारी है। मामले को लेकर पूर्व सीएम कमलनाथ के बयान पर बीजेपी ने पलटवार किया है। प्रवक्ता आशीष अग्रवाल ने एक्स पर लिखा- मध्यप्रदेश के ‘माथे पर कलंक’ लगाने की साजिश बंद कीजिए कमलनाथ!

राजनीतिक रोटियां सेकने वाले कांग्रेसी याद रख लें कि मध्यप्रदेश की भाजपा सरकार अपराधी और अपराध के खिलाफ जीरो टॉलरेन्स की नीति रखती है। सीधी की घटना को लेकर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने गंभीरता के साथ तत्परता दिखाते हुए मामले की जांच के सख्त आदेश दिए है।घटना की जांच SIT करेंगी, जिसकी कमान महिला एसडीओपी को दी गई है। इस मामले में पॉक्सो एक्ट के तहत कार्यवाही होगी जिससे दुष्कर्म करने वालों को सबक तो मिलेगा, साथ ही महिलाओं पर आंख उठाने वालों की भी रूंह कांप उठेगी।

‘झूठ का झुनझुना’ बजाकर राजनीति न चमकाएं

महिलाओं में ‘चाशनी’ व ‘रस ढूंढने’ वाले और उन्हें ‘आइटम’ कहने वाले कांग्रेसियों से निवेदन है कि कृपया संवेदनशील विषय पर तो आप ‘झूठ का झुनझुना’ बजाकर अपनी लुटी-पिटी राजनीति न चमकाएं। कांग्रेस के वर्तमान प्रदेश अध्यक्ष दुष्कर्म पीडिता की जानकारी सार्वजानिक करते हैं तो उनके वरिष्ठ कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष को दुष्कर्म जैसे संवेदनशील विषय पर भी राजनीति सूझ रही है। ये वहीं कमलनाथ हैं जो चुनाव के दौरान प्रदेश से गायब रहे, विदेश में छुट्टी मना रहे थे और जब मध्यप्रदेश आते थे तो ‘मिस्टर इंडिया’ बनकर सिर्फ और सिर्फ बेटे नकुलनाथ की राजनीति चमकाने में लगे हुए थे।

कन्यादान की राशि को ‘डकारा’ था

इन्हें ना तो कांग्रेस से मतलब था ना जनता से सरोकार था। ये वही हैं जिन्होंने मुख्यमंत्री बनकर बेटियों की कन्यादान की राशि को ‘डकारा’ था और जनजातीय बहनों को मिलने वाली राशि पर ‘डाका’ डाला था? याद रखिए ‘मिस्टर करप्शननाथ’ कि यह भाजपा की मोहन सरकार है जहां महिलाओं के साथ होने वाले हर अपराध को सख्ती कुचला भी जाता है और उनके हौसलों को ध्वस्त किया जाता है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H