कुमार इंदर, जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर एसपी संपत उपाध्याय के वायरल लेटर पर सियासत शुरू हो गई। एमपी कांग्रेस ने लेटर के जरिए सरकार पर सवाल उठाए है। कांग्रेस ने कहा कि प्रदेश सरकार का जबलपुर के जुआरियों को दिवाली ऑफर। कांग्रेस ने एमपी को पहले बेरोजगार फिर नशेड़ी और अब जुआरियों का प्रदेश बनाने की शर्मनाक हरकत बताया है।
एमपी कांग्रेस ने अपने सोशलमीडिया अकाउंट एक्स (X) पर पोस्ट कर लिखा- मोहन सरकार का जबलपुर के जुआरियों को दिवाली ऑफर !!
- कार्यवाही के बजाय भागने देने की सहूलियत!
- पुलिस अधीक्षक ने लेटर जारी कर दिया फरमान!
- भवन की पहली, दूसरी, तीसरी, मंजिल पर कार्यवाही में पुलिस जुआरियों को भागने दे!
मध्यप्रदेश को पहले बेरोजगार, फिर नशेड़ी और अब जुआरियों का प्रदेश बनाने की यह शर्मनाक हरकत प्रदेश के गृहमंत्री के संरक्षण के बिना संभव नहीं है!
ये है पूरा मामला
दरअसल, दीपावली से ग्यारस तक जुआ फड़ पर पुलिस की रेड को लेकर जारी अजीबोगरीब आदेश जारी हुआ था। जिसमें नदी, कुआं, तालाब और ऊंची बिल्डिंगों में संचालित जुआ फड़ पर कार्रवाई न करने का आदेश दिया था। इस लेटर के वायरल होते ही पुलिस की कार्यप्रणाली को लेकर सवाल उठे। इसके बाद संशोधित आदेश जारी किया गया। पुराना आदेश 29 अक्टूबर तो नया आदेश 30 अक्टूबर को जारी किया गया है।
संशोधित आदेश में कार्रवाई के दौरान सावधानी बरतने की हिदायत दी गई। वहीं नए और पुराने आदेश पर पुलिस के आला अधिकारी कुछ भी कहने से बच रहे हैं। आपको बता दें कि धनतेरस से लेकर ग्यारस तक धड़ल्ले से जुए के बड़े-बड़े फड़ आबाद होते हैं। शहर और ग्रामीण इलाकों में सजने वाले जुए के फड़ों पर लाखों के दांव लगते हैं।
संशोधित आदेश
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक