शब्बीर अहमद,भोपाल। मध्यप्रदेश में आतंकियों और संदिग्धों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है. इसे लेकर अब सियासत भी शुरू हो गई है. कांग्रेस का कहना है कि चुनाव से पहले सरकार माहौल खराब करना चाहती है. बीजेपी ने पलटवार करते हुए कहा कि माहौल बीजेपी नहीं कांग्रेस खराब करना चाहती है. आतंकियों का सम्मान कांग्रेस ने किया है. कांग्रेस टुकड़े-टुकड़े गैंग के साथ हमेशा खड़ी रहती है.

खरगोन दंगा मास्टरमाइंड का कांग्रेस कनेक्शन: मां कांग्रेस पार्षद और बेटा निकला दंगाई, नरोत्तम मिश्रा ने कहा- Congress का असली चरित्र आया सामने

चुनाव से पहले सरकार माहौल खराब करना चाहती है- कांग्रेस

एमपी से लगातार संदिग्धों की गिरफ्तारी पर कांग्रेस नेता के.के. मिश्रा ने कहा कि गिरफ्तारी की अधिकतर कार्रवाई केंद्रीय एजेंसियों ने की है. एमपी पुलिस आतंकियों और संदिग्धों को पकड़ने में नाकामयाब है. मध्यप्रदेश के पुलिस को होटल में तैनात कर देना चाहिए. मध्यप्रदेश के इंटेलिजेंस ध्वस्त हो चुकी है. चुनाव से पहले सरकार माहौल खराब करना चाहती है.

MP में मदरसों की जांच पर पॉलिटिक्स गर्मः कांग्रेस बोली- सरस्वती शिशु मंदिरों की भी हो जांच, बीजेपी ने दी ये प्रतिक्रिया

कांग्रेस के आरोपों पर बीजेपी का पलटवार

कांग्रेस के आरोपों पर बीजेपी प्रवक्ता नेहा बग्गा ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने कभी आतंकियों का समर्थन नहीं किया. माहौल बीजेपी नहीं कांग्रेस खराब करना चाहती है. आतंकियों का सम्मान कांग्रेस ने किया है. मध्यप्रदेश कभी सिमी का गढ़ हुआ करता था. आज पूरा नेटवर्क ध्वस्त है. कांग्रेस काम सिर्फ सेना और पुलिस पर सवाल उठाना है. कांग्रेस की रणनीति सिर्फ आतंकियों के सम्मान वाली है. आतंकी जब ढेर होते हैं, तो कौन रोता है सबको पता है. कांग्रेस टुकड़े-टुकड़े गैंग के साथ हमेशा खड़ी रहती है.

पिछले कुछ महीनों के आंकड़े

  • 31 जुलाई को भोपाल और रायसेन में NIA की कार्रवाई.
  • NIA ने जुबेर और अनस को हिरासत में लिया.
  • दोनों पर आतंकियों के ग्रुप से जुड़े होने पर कार्रवाई.
  • बुरहानपुर से खालिस्तानी संगठन से जुड़ा युवक गिरफ्तार हुआ.
  • युवक बुरहानपुर के ग्राम पचौरी में लंबे समय से छुपा था.
  • लंबे समय से आसन सिंह की पुलिस को तलाश थी.
  • सिरोंज पुलिस ने चोरी करते दो संदिग्ध विदेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया.
  • रतलाम से अलसूफा आतंकी संगठन से जुड़े होने के आरोप में तीन संदिग्ध गिरफ्तार हुए.
  • भोपाल के एशबाग इलाके से खूंखार आतंकी संगठन जेएमबी के चारों आतंकी गिरफ्तार हुआ.
  • चारों आतंकी भोपाल में लंबे समय से रहे, जो युवाओं को ब्रेनवॉश करने में जुटे हुए थे.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus