शिखिल ब्यौहार, भोपाल। मध्य प्रदेश में फेक डॉक्टर की हार्ट सर्जरी से 8 मरीजों की दर्दनाक मौत की घटना से सियासी पारा हाई हो गया है। कांग्रेस विधायक ने सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कड़े प्रहार किए हैं। प्रदेश की सियासत को झकझोर देने वाली इस घटना पर आरिफ मसूद ने सरकार पर हत्या का मामला दर्ज करने समेत स्वास्थ्य मंत्री से इस्तीफे की मांग की है।  

आरिफ मसूद ने की सरकार पर हत्या का मामला दर्ज करने की मांग 

कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने कहा, “एक फर्जी डॉक्टर, जो खुद को लंदन का प्रशिक्षित कार्डियोलॉजिस्ट बताकर मिशनरी अस्पताल में हार्ट सर्जरी कर रहा था। उसने कम से कम 8 मरीजों की जान ले ली। ये सब सरकार के संरक्षण मे फल फूल रहा है। व्यापम और नर्सिंग  घोटाला क्या है? बीजेपी सरकार में फर्जी डिग्रियां बांटी जा रही है। सरकार पर हत्या का मामला दर्ज होना चाहिए।” 

फर्जी डॉक्टर के ट्वीट की भी हो जांच

उन्होंने आगे कहा, “फर्जी डॉक्टर किसे ट्वीट करता था इसकी भी जांच होनी चाहिए और उस पर भी मुकदमा कायम होना चाहिए। स्वास्थ्य मंत्री को नैतिकता के आधार पर तत्काल इस्तीफा दे देना चाहिए। इस घटना ने न केवल स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही को उजागर किया है बल्कि बीजेपी सरकार की जनता की सेहत के प्रति उदासीनता को भी सामने लाया है।

5 दिन की पुलिस रिमांड में आरोपी 

8 मरीजों की मौत के जिम्मेदार फर्जी डॉक्टर नरेंद्र यादव उर्फ एन जॉन केम को 5 दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है। आरोपी 13 अप्रैल तक पुलिस रिमांड पर रहेगा। कड़ी सुरक्षा के बीच आरोपी नरेंद्र यादव को अदालत ले जाया गया। जहां CJM स्नेहा सिंह की अदालत में उसे पेश किया गया था। इस दौरान बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात थी। 

यह है पूरा मामला

दमोह के मिशनरी अस्पताल में नरेंद्र विक्रमादित्य यादव नामक शख्स ने डॉ. एन जॉन केम के नाम से फर्जी दस्तावेजों के आधार पर नौकरी हासिल की। उसने जनवरी-फरवरी 2025 में 15 से ज्यादा हार्ट सर्जरी की, जिनमें से 8 मरीजों की मौत हो चुकी है। जांच में पता चला कि उसकी डिग्री और अनुभव पूरी तरह फर्जी थे।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H