अमृतांशी जोशी,भोपाल। मध्यप्रदेश में भारी बारिश के चलते बाढ़ की स्थिति थी. अब बाढ़ से बर्बादी को लेकर सियासत शुरू हो गई है. कांग्रेस ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला है. कांग्रेस मीडिया विभाग अध्यक्ष के.के. मिश्रा ने कहा कि 24 घंटे की बारिश ने 17 सालों के विकास की पोल खोली है. सरकार का क्या एक्शन प्लान है, वो सार्वजनिक करे. बीजेपी ने पलवाटर ने कहा कि हमारे नेता सुबह से लेकर आधी रात तक सर्वेक्षण और दौरों पर निकले हुए थे. कांग्रेस को अपने 15 महीने की सरकार के काले दिन याद आ रहे हैं.

कांग्रेस ने बोला हमला

कांग्रेस मीडिया विभाग अध्यक्ष के.के. मिश्रा ने कहा कि इनकी सरकार में मंत्री आपदा प्रबंधन के नाम पर पर्यटन पर निकले हैं. सीएम अपने मंत्रियों से कहते हैं. अपने ज़िलों में रात्रि गुज़ारे. लोगों से संपर्क में रहो. इतनी आपदा में कौन मंत्री कहा गया या कोई बता सकता है. 24 घंटे की बारिश ने 17 सालों के विकास की पोल खोली है. सरकार एक श्वेत पत्र जारी करे. लोग इस त्रासदी से उबर नहीं पा रहे हैं. इस विपत्ति को लेकर सरकार का क्या एक्शन प्लान है वो सबके सामने जारी करे.

MP में CM का हवाई सर्वे VIDEO: बाढ़ प्रभावित जिलों का शिवराज ने किया हवाई सर्वेक्षण, बोले- मैं खड़ा हूं धैर्य रखें, संकट की इस घड़ी से हम बाहर निकलेंगे

बीजेपी ने किया पलटवार

कांग्रेस के आरोपों पर बीजेपी मीडिया प्रभारी लोकेंद्र पाराशर ने पलटवार किया है. कांग्रेस को अपने 15 महीने की सरकार के काले दिन याद आ रहे हैं. इनकी सरकार में कमलनाथ जी ने प्रभावित क्षेत्रों में पैर तक नहीं रखा था. वल्लभ भवन की पांचवीं मंज़िल से तक तो ये नीचे आ नहीं पाए थे. एक जगह हेलिकॉप्टर लेकर गए थे. लेकिन ज़मीन पर रोक के बिना ही हवा में उड़कर वापस आ गए. जनता को लेकर मन में काली भावनाएं लेकर चलने वालों को श्वेत पत्र की मांग करने का कोई अधिकार नहीं है. हमारे नेता सुबह से लेकर आधी रात तक सर्वेक्षण और दौरों पर निकले हुए थे.

मप्र में ‘आसमानी आफत’ से हाल बेहाल: भारी बारिश के बाद 16 मार्ग बंद और 100 से अधिक गांव प्रभावित, CM शिवराज ने जिलों में रेस्क्यू ऑपरेशन तेज करने दिए निर्देश

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus