सम्भल. माफिया अतीक अहमद के बेटे और उमेश पाल हत्याकांड में शूटर असद समेत 2 लोगों का एनकाउंटर कर दिया गया है. जिसको लेकर सपा सांसद डॉ शफीकुर्रहमान बर्क का बयान आया है. सांसद ने अतीक के बेटे के एनकाउंटर पर सवाल उठाया है. उन्होंने कहा कि मुसलमानों के साथ ज्यादती हो रही है. कानून को अपना काम नहीं करने दिया जा रहा है.

शफीकुर्रहमान बर्क ने कहा कि एनकाउंटर किसी भी मसले का समाधान नहीं है, देश में जब कानून मौजूद है तो सजा भी कानून के हिसाब से दी जानी चाहिए थी, एनकाउंटर किसी भी मसले का समाधान नहीं हो सकता. उन्होंने कहा कि एनकाउंटर न करके जेल भेजा जाना चाहिए था. कानून अपने आप सजा देती.

इसे भी पढ़ें: Asad Encounter : मायावती ने उठाए सवाल, कहा- विकास दुबे कांड के दोहराए जाने की आशंका सच हुई साबित, उच्च-स्तरीय जांच की मांग

सपा सांसद ने कहा कि हमारे देश में संविधान लागू है. देश में कानून मौजूद है और यह कोई कानूनी फैसला नहीं है. यह तो एक तरह से जुर्म है अगर वह वास्तव में मुजरिम है तो उन्हें जेल भेज देना चाहिए था. अदालत में उनका केस चलता, चाहे उन्हें फांसी मिलती या जो भी सजा मिलती उसे अदालत तय करती.

इसे भी पढ़ें: नो मेंस लैंड पर रह रहे युवक को नेपाली एजेंसी ने पीटा, मां-बहनों से भी की मारपीट

बता दें कि माफिया अतीक अहमद के बेटे और उमेश पाल हत्याकांड में शूटर असद समेत 2 लोगों का एनकाउंटर कर दिया गया है. पुलिस ने झांसी में इस कार्रवाई को अंजाम दिया है. यूपी एसटीएफ ने मामले के आरोपी और 5 लाख रुपये के इनामी अतीक अहमद के बेटे असद और शूटर गुलाम को मुठभेड़ में झांसी में मार गिराया है. दोनों के पास से विदेशी हथियार बरामद किया गया है.

इसे भी पढ़ें: शाइस्ता परवीन आज कर सकती हैं सरेंडर, आखिरी बार देखना चाहती हैं बेटे असद का चेहरा

गौरतलब है कि एनकाउंटर को लेकर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और बसपा सुप्रीमो मायावती ने सरकार पर सवाल खड़े किए हैं. झूठे एनकाउंटर करके भाजपा सरकार सच्चे मुद्दों से ध्यान भटकाना चाह रही है. भाजपाई न्यायालय में विश्वास ही नहीं करते हैं. आज के व हालिया एनकाउंटरों की भी गहन जांच-पड़ताल हो व दोषियों को छोड़ा न जाए. सही-गलत के फैसलों का अधिकार सत्ता का नहीं होता है. भाजपा भाईचारे के खिलाफ है.”

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus