लखनऊ. नए संसद भवन का उद्घाटन 28 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे. उसके पहले विपक्षी दलों के नेता विरोध पर उतर आएं हैं. विपक्षी दलों के विरोध वाले बयान पर प्रयागराज पहुंचे यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने पलटवार किया है.
केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि नई संसद देश के लोकतंत्र का मंदिर है और नई संसद का विरोध करने का मतलब देश के लोकतंत्र के मंदिर का विरोध करना है, जो लोग भी बाय काट कर रहे हैं, विरोध कर रहे हैं. उनको शायद इस बात का एहसास है की जनता उनको चुनकर नहीं भेजने वाली है. यही वजह है कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारतीय जनता पार्टी का विरोध कर उद्घाटन समारोह का बायकॉट कर रहे हैं.
इसे भी पढ़ें – नए संसद भवन के उद्घाटन का विरोध करने वालों पर मोदी का प्रहार, वीडियो जारी कर लोगों से की यह अपील…
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि कांग्रेस और सपा के लोग सत्ता के वियोग में विचलित और बौखलाए हुए हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बढ़ती लोकप्रियता को सामंतवादी कांग्रेसी और सपाई मानसिकता के लोग बर्दास्त नहीं कर पा रहे हैं. इस लिए विरोध किया जा रहा है. यह विरोध देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नहीं हो रहा है बल्कि देश की जनता का अपमान हो रहा है. देश की जनता सबकुछ देख रही है, इसे किसी हालत में बर्दास्त नही करेगी.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक