राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार जोरों पर है। चुनावी मैदान के अलावा सोशल मीडिया पर भी बीजेपी और कांग्रेस नेताओं के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है। इसी कड़ी में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के भगवान के अवतार वाले बयान पर बीजेपी ने पलटवार किया है।

बीजेपी के प्रदेश मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल ने कहा है कि भगवान का अवतार अपने आप को घोषित करना अज्ञानता हो सकती है, या फिर दंभ। यह कांग्रेसियों में भरपूर है। इसका पर्याप्त प्रमाण कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष खड़गे ने दिया है। एक तरफ सनातन विरोधी गठबंधन का हिस्सा बनते हैं और चुनाव में हिन्दू बनने के लिए इस तरह के प्रपंच रचते हैं। भगवान का अवतार बताने के लिए उनको माफी मांगना चाहिए।

Read more- मल्लिकार्जुन खड़गे की सभा में विवाद: अपनी सीट पर इस कांग्रेस नेता को बैठा देख भड़के सुरजेवाला, मंच से होने लगे रवाना, तभी… VIDEO वायरल

बता दें कि मंगलवार को राजधानी भोपाल में एक चुनावी सभा में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे में सीएम शिवराज के नाम पर तंज कसते हुए कहा था कि मेरा नाम भी मल्लिकार्जुन है तो मैं भी भगवान का अवतार हूं।

Read more- पूर्व केंद्रीय मंत्री ने सिंधिया को बताया गद्दार, कहा- यही लोग अंग्रेजों के साथ मिलकर आजादी की लड़ाई का विरोध कर रहे थे, दो तिहाई बहुमत से सरकार बनाने का दावा

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus