शिखिल ब्यौहार, भोपाल/मुकेश सेन, टीकमगढ़। बागेश्वर धाम के महंत पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (Dhirendra Krishna Shastri) इन दिनों छिंदवाड़ा दौरे पर हैं। वह यहां पर श्रीहनुमंत कथा (Shri Hanumant Katha) के वाचन के सिलसिले में पहुंचे हैं। लेकिन इसके साथ ही प्रदेश की सियासत भी गरमा गई है। कमलनाथ के छिंदवाड़ा में कथा कराने को लेकर सीएम शिवराज ने कहा कि कथा पर मैं कोई टिप्पणी नहीं करूंगा। लेकिन उनके नेता साधु संतो पर कौन-कौन सी टिप्पणियां करते है, कांग्रेस और कमलनाथ याद कर ले। 

Bageshwara Dham: पं. धीरेंद्र शास्त्री 5 से 7 अगस्त तक छिंदवाड़ा में करेंगे राम कथा, वीडियो जारी कर कहा- करो भव्य दिव्य तैयारी आ रहे मुगदर धारी

सीएम शिवराज ने कहा टीकमगढ़ के एक ऐसे संत जिनका आदर पूरा देश करता है उनके बारे में उनके साथी नेता प्रतिपक्ष क्या कहते हैं और आपने क्या क्या कहा था। सीएम ने कहा हम संतों का सम्मान करते हैं, ह्रदय से श्रद्धा के कारण, लेकिन वो आज ये सब वोटों के लिए कर रहे है। सीएम शिवराज ने ये बाते अपने एक दिवसीय टीकमगढ़ प्रवास पर जतारा में कहीं।  

मंत्री सारंग ने कहा- कमलनाथ ने बहुत देर कर दी  

वहीं इधर कमलनाथ की कथा को लेकर कैबिनेट मंत्री विश्वास सारंग का भी बयान सामने आया है, उन्होंने कहा कि बहुत अच्छी बात है हर एक कांग्रेसी राम जी और हनुमान जी के चरणों में जाए, लेकिन कमलनाथ ने बहुत देर कर दी। कमलनाथ कथा तब करवाते, जब राम मंदिर का मामला था? कमलनाथ कथा जब करवाते जब नेहरू परिवार रामसेतु तोड़ने का षड्यंत्र कर रहा था? छिंदवाड़ा में बागेश्वर धाम गुरु जी की कथा से प्रसन्नता हो रही है। हर एक व्यक्ति को राम जी हनुमान जी महाराज की शरण में पहुंचना चाहिए। कांग्रेसी चुनावी हिंदू बनने की कोशिश कर रहे है यह अच्छी बात नहीं है।  

कमलनाथ और कांग्रेस पर साधा निशाना 

वहीं टीकमगढ़ के जतारा में मंच से भाषण देते हुए भी सीएम शिवराज ने कमलनाथ और कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस आपकों लूटना चाहती है। हमने गर्भवती महिलाओं को 4 हजार रुपये एवं छात्र-छात्राओं को मिलने वाली लैपटॉप की धनराशि 25 हजार रुपये जो दी थी वह सरकार आते ही कमलनाथ ने बंद कर दी थी। अगर भाजपा सरकार रही तो सब योजनाएं चलती रहेगी, अन्यथा कांग्रेस आई तो सब योजनाएं बंद हो जाएंगी। 

चार्टर्ड प्लेन से छिंदवाड़ा पहुंचे पंडित धीरेंद्र शास्त्रीः हवाई पट्टी पर नकुल नाथ के साथ भक्तों ने किया स्वागत, आज से तीन दिनों तक चलेगी कथा

सीएम ने कहा कि प्रदेश में सरकारी नौकरियों की भर्ती लगातार जारी है और 15 अगस्त तक एक लाख नौकरियां देंगे। वही उन्होंने अपराधियों को चेताते हुए कहा कि अगर किसी ने बहन  बच्ची के साथ दुराचार किया तो फांसी पर लटका दूंगा और उसके घर पर बुलडोजर चलवाऊंगा। जतारा में आयोजित लाडली बहना सम्मेलन को संबोधित करते हुए सीएम ने यह बात कही।

वहीं केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि चुनाव आता है तो कथा कराने में सब लोग लग जाते हैं लेकिन असली रूप प्रदेश की जनता भी जान चुकी है। चुनाव आता है तो कथा वाचन के लिए सभी को बुलाते हैं और चुनाव के पहले उन्हीं लोगों पर अनेक तरह के प्रश्नों का प्रहार करते हैं। फिर चुनाव के बाद धर्म को ही पूरी तरह से भूल जाते हैं।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus