अमृतांशी जोशी, भोपाल। मध्यप्रदेश में बड़े नेताओं के दौरे को लेकर सिसायसत शुरू हो गई है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (mallikarjun kharge) के दौरे रद्द होने और पीएम नरेंद्र मोदी (PM MODI) का दौरा फाइनल होने पर आरोप- प्रत्यारोप जारी है। कांग्रेस ने जहां जानबूझकर पीएम मोदी का दौरा तय कराने का आरोप लगाया है, वहीं बीजेपी (BJP) ने कांग्रेस (Congress) के आरोप पर पलटवार करते हुए कहा मोदी वैश्विक स्तर का नेता है।

बता दें कि 15 अगस्त के बाद कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लीकार्जुन खड़गे की सभा होगी। अब उनकी सभा बुंदेलखंड में होगी। सभा का स्थान परिवर्तन किया जाएगा। वहीं खड़गे की सभा स्थगित होने पर कांग्रेस के पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने बीजेपी पर आरोप लगाया है कि जानबूझकर 12 अगस्त को पीएम मोदी का दौरा तय किया है। कहा कि -हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष का दौरा काफी पहले तय जो चुका था। इन्होंने जानबूझकर 12 को सभा रखी है जिससे की कोई भी साधन व्यवस्था नहीं उपलब्ध हो पाये। सभी साधन बस गाड़ियां टेंट ले लेंगे। ये चाह रहे थे कि सभा फेल हो जाये।

इसे भी पढ़ेंः MP News: स्वतंत्रता दिवस पर जेलों से रिहा होंगे 182 बंदी, रविदास मंदिर निर्माण यात्रा पर कांग्रेस के सवाल पर गृहमंत्री नरोत्तम बोले -6 महीने पहले CM ने की थी घोषणा

सज्जन सिंह वर्मा के आरोपों को लेकर बीजेपी भड़की है। बीजेपी प्रवक्ता पंकज चतुर्वेदी ने कहा कि कांग्रेस हमेशा की तरह अपरिपक्व बातें करती हुई नजर आती है। कांग्रेस पहले थोड़ी समझदार हो जाए। कांग्रेस दलित चिंतक होने का नाटक करती है। खड़गे जी का आना स्थगित क्यों हुआ, क्या वो संत रविदास के कार्यक्रम में शामिल नहीं होना चाहते थे। हम तो चाहते है वो आए और इस कार्यक्रम में शामिल हो अगर दलितों की चिंता हो तो। कहा कि प्रधानमंत्री वैश्विक नेता उनका आना हमारे लिए गर्व का विषय है। कांग्रेस को समझदारी भरी बातें करनी चाहिए।

इसे भी पढ़ेंः MP मिशन 2023ः विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी महिला मोर्चा का मेगा प्लान तैयार, तीन महीने अलग अलग कार्यक्रम के जरिये जायेगी आम जनता के बीच

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus