नितिन नामदेव, रायपुर। केंद्रीय राज्य मंत्री बिशेश्वर टुडू के बस्तर दौरे को लेकर भाजपा और कांग्रेस के बीच जुबानी जंग शुरू हो गई है. एक तरफ कांग्रेस ने भाजपा पर अपने 15 साल के कार्यकाल के दौरान बस्तर के विकास पर ध्यान नहीं देने का आरोप लगाया है, तो वहीं दूसरी ओर भाजपा नेता ने पार्टी को जनता के बीच रहने वाली करार देते हुए कहा कि कांग्रेस के नेताओं की तरह एसी में नहीं रहते हैं.

कांग्रेस संचार विभाग अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि बस्तर पिछड़ा हुआ क्षेत्र है. बीजेपी ने 15 साल में क्षेत्र के विकास पर कोई ध्यान नहीं दिया. बीजेपी ने 15 सालों में बस्तर की जनता का शोषण किया. ये बस्तर के लोगों को चुनावी हथियार के रूप में उपयोग करते हैं. अभी भी मौका है. केंद्र में इनकी सरकार है. ये बस्तर के लिए कोई विशेष पैकेज घोषित कर देते.

सुनील सोनी एक्सीडेंटल सांसद

सांसद सुनील सोनी के केंद्र की उपलब्धियों और राज्य की नाकामियां गिनाकर भाजपा के चुनाव लड़ने वाले बयान पर सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि सुनील सोनी एक्सीडेंटल सांसद हैं. पीएम मोदी ने जो 5 प्रमुख वादे किए थे, जिनमें महंगाई कम करना, रोजगार देना, पेट्रोल-डीजल के दाम कम करना, काला धन वापस लाना, बेरोजगारी दर कम करना शामिल है. इनमें से किसी की वादों को उन्होंने पूरा नहीं किया. इन वादों को लेकर अगर वे जनता के बीच जाएंगे तो जनता इन्हे नकार देगी. राज्य सरकार ने अपने किए गए वादों में से 90 प्रतिशत वादे पूरे किए है.

केंद्रीय राज्य मंत्री बिशेश्वर टुडू

अनियमित कर्मचारी रखें धैर्य

अनियमित कर्मचारियों के सभा को लेकर सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि सभा करने से किसी को नहीं रोका जा सकता है, लेकिन उन्हे धैर्य रखना चाहिए. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने खुद कहा है कि अभी आधे विभाग की जानकारी ही प्राप्त है. जानकारी मांगी जा रही है. जैसे ही जानकारी प्राप्त होगी कर्मचारियों के पक्ष में निर्णय लिया जाएगा. आंदोलन ही रास्ता नहीं है.

कांग्रेस की वजह से कर रहे बस्तर में बाई रोड सफर

केंद्रीय राज्य मंत्री के बस्तर में बाई रोड सफर करने को लेकर सुशील आनंद ने कहा कि केंद्रीय मंत्री को आत्म अवलोकन करना चाहिए कि वे बस्तर में बाई रोड सफर कर रहे हैं. यह सरकार की बड़ी सफलता है कि केंद्रीय मंत्री निर्भीक होकर बस्तर में सफर कर रहे हैं, जनता से भेंट कर रहे हैं. छत्तीसगढ़ में जब बीजेपी की सरकार थी, तो उनके राज में कोई भी केंद्रीय मंत्री बस्तर में बाई रोड सफर नहीं करते थे.

नहीं हुए छत्तीसगढ़ में विकास कार्य

कांग्रेस के आरोपों पर बीजेपी प्रवक्ता अमित चिमनानी ने कहा कि क्या जनता से मिलना चुनावी दृष्टिकोण हैं. बीजेपी के लोग जनता के बीच में ही रहते हैं, कांग्रेस के नेताओं की तरह एसी में नहीं रहते हैं. पीएम मोदी ने लोगों के साथ सेल्फी लेने की बात कही है, इसलिए भी बीजेपी के नेता लोगों के बीच जाते हैं. लेकिन छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा नहीं आई, क्योंकि यहां की सड़कें बदहाल है, यहां विकास के काम नहीं हुए.

सड़क के गड्ढे तक नहीं भर पाई कांग्रेस

बीजेपी नेताओं के बाई रोड सफर को लेकर बयान पर चिमनानी ने कहा कि कांग्रेस के नेता बताएं कि उनकी सरकार बनने के बाद वे कितने बार सड़कों पर घूमे. ये बीजेपी की बनाई गई सड़कों पर घूम रहे हैं. कांग्रेस के नेता सड़क के गड्ढे तक नहीं भर पाए. वहीं अनियमित कर्मचारियों की सभा को लेकर बीजेपी संचार विभाग प्रभारी ने कहा कि साढ़े 4 साल में ये डाटा भी अरेंज नहीं कर पाए तो इन्होंने क्या किया. बीजेपी काम करने वाली पार्टी है. कांग्रेस अटकाने भटकाने और लटकाने वाली पार्टी है.

पढ़ें नवीनतम खबरें –

इसे भी पढ़ें –