राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। जनजातीय दिवस पर कांग्रेस बीजेपी के बीच शुरु हुई तकरार अब जीन्स पर पहुंच गई है। पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने बीजेपी सरकारों को आदिवासी विरोधी बताया है और ट्वीट कर 10 सवाल पूछे थे। जिस पर पलटवार करते हुए बीजेपी ने कांग्रेस को अंग्रेजों के जीन्स वाला बता दिया। बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि फूट डालकर राज करना अंग्रेजों की नीति रही है। कांग्रेस में आज भी अंग्रेजों के जीन्स के तत्व मिलेंगे। कांग्रेस सत्ता के लिए फूट डालती है। जनजातीय गौरव सम्मेलन में भी कांग्रेस ऐसा ही कर रही है।
वीडी शर्मा के बयान पर कांग्रेस ने उन पर जमकर निशाना साधा है। कांग्रेस नेता केके मिश्रा ने ट्वीट कर कहा, ” वीडी शर्मा अंग्रेजियत का जीन्स तो आपकी विचारधारा को जंगे आज़ादी में भत्ता लेकर उनकी मुखबिरी करना, माफ़ी मांगने, हलफनामा देकर जेल से छूटने के साथ ही सौगात में मिला है, फूट डालकर, वर्ग संघर्ष के साथ सरकारें कौन बनाता है, पूरा देश जानता है।आप चाहेंगे तो इतिहास उपलब्ध करा दूंगा।”
@vdsharmabjp अंग्रेजियत का जीन्स तो आपकी विचारधारा को जंगे आज़ादी में भत्ता लेकर उनकी मुखबिरी करना,माफ़ी मांगने,हलफनामा देकर जेल से छूटने के साथ ही सौगात में मिला है,फूट डालकर,वर्ग संघर्ष के साथ सरकारें कौन बनाता है,पूरा देश जानता है।आप चाहेंगे तो इतिहास उपलब्ध करा दूंगा। pic.twitter.com/6M6J0hk73v
— KK Mishra (@KKMishraINC) November 12, 2021