राकेश चतुर्वेदी,भोपाल। मध्यप्रदेश की पूर्व सीएम उमा भारती ने रविवार को भोपाल के बीएचईएल इलाके के आजाद नगर में शराब की दुकान में तोड़फोड़ की थी. शराब दुकान में पत्थर फेंककर मारने से शराब की बोतलों टूटी थी. प्रदेश में शराबबंदी के लिए उमा भारती ने अपना अभियान तेज कर दिया है. अब इस पर पक्ष और विपक्ष की ओर सियासत हो रही है.

शराब, सियासत और तोड़फोड़: उमा भारती ने शराब दुकान में की तोड़फोड़, कई बोतलें चकनाचूर, देखिए LIVE VIDEO

उमा भारती के पत्थर फेंकने पर कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने सवाल उठाते हुए कहा कि ये उमा भारती का प्रोपेगेंडा है. ये तरीका ठीक नहीं है. शराब के मुद्दे को कांग्रेस आज सदन में उठाएगी. पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि साध्वी का सब्र टूटा है. भावनाओं को समझना पड़ेगा. साध्वी संस्कृति की रख रखाव करना चाहती हैं. किसी को मारने के लिए पत्थर नहीं चला है. ये एक सिंबल है.

https://www.youtube.com/watch?v=gABg56kSq10

कांग्रेस के पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह ने कहा कि पहले लॉस की रिकवरी का अध्ययन हो, फिर शराबबंदी हो. उमा भारती मामले में जयवर्धन सिंह ने कहा कि मूल बात ये है कि शराबबंदी होगी, तो लॉस की रिकवरी कैसे होगी. उन्होंने कहा कि उमा भारती नाराज भाजपा में हैं. उमा भारती ने पत्थर मारकर दो शिकार किए हैं. शराब और सरकार पर पत्थर मारा है. वो पत्थर मरेंगी, तो जनता भी पत्थर मार सकती है.

उभा भारती के ‘पत्थरवार’ पर सिसायतः दिग्विजय सिंह का ट्वीट- आप से प्रेरणा लेकर जनता शराब दुकानों पर पत्थर मारे तो, उन्हें बचाने आपको आना पड़ेगा

इससे पहले पूर्व सीएम दिग्वविजय सिंह ने भी उभा भारती के ‘पत्थरवार’ पर ट्वीट किया था. उन्होंने कहा था कि आप से प्रेरणा लेकर जनता शराब दुकानों पर पत्थर मारे तो, उन्हें बचाने आपको आना पड़ेगा. अब शऱाब दुकान पर पत्थर मारने को लेकर विपक्ष सरकार को भी घेरने की कोशिश कर रहा है.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus