रायपुर. राज्य सरकार ने बेरोजगारी भत्ता देने का ऐलान किया है. इसे लेकर अब सियासत जारी है. पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने कहा कि हर साल का बेरोजगारी भत्ता हिसाब पहले मांगेंगे. सरकार 4 साल का बेरोजगारी भत्ता दे. सरकार ने वादा किया था, उसके हिसाब से पहले पेमेंट हो जाए. फिर आगे का देखेंगे.

बजट को लेकर मंत्रियों के साथ मुख्यमंत्री की चर्चा पर तंज कसते हुए डाॅ. रमन ने कहा, पाटन और दुर्ग को छोड़कर बजट कहां जाता है? दोनों जगह को छोड़कर छत्तीसगढ़ में बजट कहीं नहीं जाता. छत्तीसगढ़ में कोई काम नहीं हुआ. कोई भी सड़क, पुल, पुलिया, स्कूल, अस्पताल नहीं बना.

शराबबंदी को लेकर डॉ. रमन सिंह ने कहा, सरकार का आखरी साल है. उसके बाद काम खत्म हो जाएगा. छत्तीसगढ़ का माहौल शराबबंदी को लेकर आकर देख ले. शराबबंदी का नतीजा और दुष्परिणाम छत्तीसगढ़ आकर देख ले तो जीवन भर शराब नहीं बेचेंगे. आखरी साल है. जनता को छलने का काम 4 साल से चल रहा है. जन घोषणा पत्र झूठा था. आने वाले समय में ना बजट है ना पैसा है. सरकार जनता की आंखों में धूल झोंकने का काम कर रही है.

परीक्षा पे चर्चा पर कांग्रेस पर पलटवार करते हुए डॉ. रमन सिंह ने कहा, लोकसभा में इसी पर चर्चा होती है. कभी प्रधानमंत्री को तो सुन लो.

इसे भी पढ़ें –  मोदी ने छात्रों से की परीक्षा पे चर्चा : CG की अदिति ने टाइम मैनेजमेंट पर पूछा सवाल, PM ने कहा – मां का होता है बेहतर टाइम मैनेजमेंट, इनसे सीखें, कम पसंद के विषयों पर ज्यादा समय दें, धीरे-धीरे विषयों पर बढ़ेगी रुचि

परीक्षा पे चर्चा : बस्तर के छात्र ने पूछा सवाल, कहा – परीक्षा में नकल से कैसे बचें, PM मोदी ने कहा – शाॅर्टकट न अपनाएं, नकल करने वाले जिंदगी में फंसे रहेंगे, कड़ी मेहनत लाएगी रंग

7 बच्चों का पिता साली को लेकर फरार, फिर जो हुआ जानकर आप भी रह जाएंगे हैरान…

नशे में पहुंचा शिक्षक, स्कूल में हंगामा VIDEO : ग्रामीणों ने विरोध किया तो शराबी टीचर ने कहा – मेरा कुछ नहीं होगा, DEO ने किया सस्पेंड

IND vs NZ पहला टी-20 आज : टीम इंडिया का पलड़ा भारी, रांची में कोई टी20 नहीं हारा है भारत, जानिए कैसा रहेगा मौसम और पॉसिबल प्लेइंग-11