हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्य प्रदेश में भोपाल गैस त्रासदी (Bhopal gas tragedy,) के जहरीले कचरे को लेकर सियासत जारी है। कांग्रेस के पूर्व मंत्री पी.सी. शर्मा (PC Sharma) ने यूनियन कार्बाइड के कचरे (union carbide waste) को पीथमपुर (Pithampur) में जलाने के फैसले पर सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने कहा कि इस कचरे को भोपाल में ही नष्ट किया जा सकता था। साथ ही आरोप लगाया कि सरकार ने इस मामले को सही तरीके से नहीं संभाला और दहशत फैलाने के कारण रणनीति फेल हो गई।
पीथमपुर ले जाने का फैसला किया गया, इससे लोगों में दहशत फैली
पी.सी. शर्मा ने कहा, “तीन साल पहले जर्मनी की एक कंपनी ने भोपाल में ही कचरा नष्ट करने की योजना दी थी। यह 21 करोड़ रुपए का प्रोजेक्ट था, लेकिन इससे कचरे का निपटान नहीं करवाया गया। इसके बजाय कचरे को पीथमपुर ले जाने का फैसला किया गया। जिससे लोगों में दहशत फैली।”
गैस त्रासदी से पीड़ितों की स्थिति पर भी जताई नाराजगी
पीसी शर्मा गैस त्रासदी से पीड़ितों की स्थिति पर भी नाराजगी जताई। उन्होंने कहा, “भोपाल के गैस पीड़ितों को अस्पतालों में सही इलाज मिलना चाहिए, लेकिन ऐसा नहीं हो रहा है। सरकार को इस दिशा में अधिक ध्यान देने की जरूरत है। कचरे का निपटारा भोपाल में संभव था, लेकिन गलतफहमियों और सरकार की लापरवाही के कारण इसे सही तरीके से हल नहीं किया गया। उन्होंने इसे सरकार की बड़ी नाकामी बताया।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक