कुंदन कुमार, पटना. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिहार दौरे पर निकलने वाले हैं. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव भी बिहार दौरे पर जाएंगे. जिसको लेकर बिहार में सियासत तेज हो गई है. इसी बीच उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी का बयान आया है. उन्होंने लालू प्रसाद यादव और आरजेडी पर जमकर निशाना साधा है.
सम्राट चौधरी ने कहा कि लालू यादव और उनके पार्टी के नेता को सिर्फ अपनी वोटर से ही मतलब रहता है. कई जगहों पर यह भी देखें हैं कि उनके वोटर हैं और उन्हें वह पूछते भी नहीं है तो निश्चित तौर पर जो बात राजद के लोग कह रहे हैं कि मुख्यमंत्री की यात्रा से कोई फायदा नहीं होता है यह बिल्कुल गलत है.
नीतीश कुमार जनता की बात सुने हैं
डिप्टी सीएम ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जब भी यात्रा किए हैं कहीं ना कहीं आम लोगों के बातों को सुने हैं और उसके अनुसार सरकार ने योजना भी लागू किया है तो इस बार भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिहार भ्रमण को निकल रहे हैं. कहीं न कहीं आम लोगों से मिलकर उनके दिक्कतों को समझेंगे और उसका समाधान करने का काम करेंगे.
लालू को सिर्फ अपने वोटरों और परिवार से मतलब
सम्राट चौधरी ने कहा कि लालू यादव को इन सब से कोई मतलब नहीं है. उनको सिर्फ और सिर्फ अपने वोटर से मतलब है और अपने परिवार से मतलब है कि जिन लोगों की सोच सिर्फ परिवार तक है, वैसे लोग कभी भी इस यात्रा को सही नहीं कह सकते हैं. उन्होंने कहा कि अभी तक तेजस्वी यादव ने जितना यात्रा किया, कभी भी छोटे कार्यकर्ताओं से मुलाकात नहीं की. कभी भी आम जनता से मिलकर उसकी समस्या को नहीं समझा.
तेजस्वी यादव इसलिए करते हैं यात्रा…
सम्राट चौधरी ने ये भी कहा कि सिर्फ और सिर्फ उनका और उनके परिवार का कैसे भला होगा, यही सोच लेकर तेजस्वी यादव यात्रा भी करते हैं और बिहार में राजनीति भी करते हैं. लेकिन अब वह राजनीति बिहार में नहीं चलने वाला है, जबकि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आम लोगों के समस्याओं को समझते हैं और उसके अनुसार योजना बनाकर बिहार में लगातार काम कर रहे हैं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें