हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर नगर निगम में रिमूवल कर्मचारियों की वर्दी पर पॉलिटिक्स शुरू हो गई है। इंदौर निगम आयुक्त शिवम वर्मा ने ग्वालियर के तर्ज पर शहर में भी नगर निगम के रिमूवल कर्मचारियों की वर्दी, सेना की वर्दी की तरह तैयार करवाई है। इसे लेकर कांग्रेस ने कहा कि कर्मचारी अनुशासनहीन है, जो कभी पैसा वसूली, गुटखा खाते है और शराब पीते नजर आते है। ऐसे में वर्दी का अपमान होगा। वहीं भारतीय जनता पार्टी ने इस पर पलटवार किया है।

कांग्रेस ने लगाए आरोप

कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता नीलाभ शुक्ला ने आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि नगर निगम इंदौर में भय फैलाने के लिए सेना की वर्दी का इस्तेमाल कर रही है। इस वर्दी को पहनने के लिए अनुशासन में रहना जरूरी है। लेकिन नगर निगम कर्मचारी अनुशासनहीन है। जो कभी पैसा लेते, वसूली करते, गुटखा खाते और शराब पीते नजर आते हैं, ऐसे में वर्दी का अपमान होगा।

MP में आचार संहिता के बीच राहत: कर्मचारियों को मिलेगी छुट्टी, भर्ती, ट्रांसफर-पोस्टिंग समेत इन कामों पर रोक बरकरार

इंदौर मेयर ने कही ये बात

इस पूरे मामले में इंदौर महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने कांग्रेस पर तंज कसा है। उन्होंने कहा कि इस लोकसभा चुनाव में कांग्रेस ईवीएम (EVM) तक नजर नहीं आई, इसलिए अब सही काम में अड़ंगा डालने की कोशिश कर रही है। कांग्रेस के पास अब और कोई काम नहीं बचा है।

ग्वालियर में पहली बार निगम आयुक्त ने किया था शुरू

इंदौर निगम आयुक्त ने सबसे पहले ग्वालियर में निगम आयुक्त रहते हुए रिमूवल कर्मचारियों को सेना से मिलती-जुलती वर्दी पहनने का सिलसिला शुरू किया था। जिसका अच्छा रिस्पांस भी ग्वालियर में देखने को मिला था। अक्सर लोग फुटपाथ या कई जगहों पर अतिक्रमण कर लेते हैं। नगर निगम के रिमूवल कर्मचारियों की बात नहीं सुनते हैं। लेकिन जब वह एक विशेष वर्दी में नजर आते हैं, तो लोग उन्हें सीरियस लेते हैं। उनकी बातों का भी पालन करते हैं। अब देखना होगा इंदौर में नगर निगम की इस नई आर्मी जैसी दिखने वाली वर्दी का कितना लाभ मिलता है।

दो वनकर्मी सस्पेंड: नोट गिनते वीडियो हुआ था वायरल, जानिए क्या है पूरा मामला

निगम आयुक्त बोले- अनुशासन का करना होगा पालन

इंदौर निगम आयुक्त शिवम वर्मा ने कहा कि वर्दी पहनने वालों को अनुशासन का पालन करना होगा। किसी भी प्रकार की कोई शिकायत मिलने पर उन पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही अगर वर्दी को लेकर कोई आपत्ति आती है, तो उसे भी कंसीडर किया जाएगा।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H