राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में गौमांस को लेकर एक बार फिर सियासत तेज हो गई है। मामले को लेकर महापौर मालती राय और कांग्रेस के पूर्व विधायक शैलेंद्र पटेल का बयान सामने आया है।

प्रशासनिक स्तर पर कार्रवाई जारी

मालती राय ने कहा- टेंडर प्रक्रिया की जांच के लिए मामला भेज दिया गया है। मामले में एसआईटी गठित की गई है। शासन के निर्देशानुसार सख्त कार्रवाई की जाएगी। स्लॉटर हाउस में तैनात प्लांट/कर्मचारियों पर कार्रवाई की जा चुकी है। मामला जांच के अधीन है और प्रशासनिक स्तर पर कार्रवाई जारी है।

सरकार कुछ कहती है और करती कुछ और है

कांग्रेस के पूर्व विधायक शैलेंद्र पटेल ने कहा- बीजेपी गौ माता के नाम पर राजनीति करती है लेकिन भोपाल में गौमाता कट रही है। सरकार कुछ कहती है और करती कुछ और है। आरोपियों ने लाभ कमाने के लिए करोड़ों का साम्राज्य खड़ा किया है, आरोपियों को सरकार का संरक्षण मिल रहा है। यह सरकार की पूरी नाकामी है। बीजेपी सिर्फ गौमाता के नाम पर वोट लेना चाहती है,। अब गौ माता के मुद्दे पर बीजेपी क्या बात करेगी।

महापौर मालती राय
कांग्रेस के पूर्व विधायक शैलेंद्र पटेल

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m