राकेश चतुर्वेदी,भोपाल। सीएम योगी की तर्ज पर सीएम शिवराज भी मध्यप्रदेश में अपराधियों के घरों पर बुलडोजर चल रहा है. अब इसी बुलडोजर को लेकर सियासत गरमा गई है. सरकार पर कांग्रेस हमलावर हो गई है. मुख्यमंत्री की अफसरों को नसीहत के मामले में पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा का पलटवार किया है. सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री अब तो कोर्ट भी घर में खोल लें. धोखा और पैसे से खरीदकर हमारी सरकार गिराई गई. अफसरों से कह रहे हैं अब सरकार हमारे हिसाब से चलेगी. अब तो ये कोर्ट भी घर में खोल लें. अपराधी किस के राज में पनपे हैं. जिन पर अब बुलडोजर चलाने की बात कही जा रही है.

सज्जन सिंह वर्मा ने गीता के प्रसिद्ध श्लोक को मॉडिफाइड कर पढ़ा. श्रीकृष्ण के गीता श्लोक की पैरोडी कर पीएम मोदी पर तंज कसा. उन्होंने कहा कि…

यदा यदा ही मोदिश्चय:.

मंदी भवति भारता:

अभियुथनं अंध भक्त

बेरोजगारी युगे युगे

रेत की खदानों में बुलडोजर की जरूरत- विजयलक्ष्मी

पूर्व मंत्री विजयलक्ष्मी साधौ ने कहा कि जहां बुलडोजर की जरूरत है, वहां बुलडोजर चले. रेत की खदानों में बुलडोजर की जरूरत है. महिलाओं के अपराधियों को बुलडोजर से कुचलने की आवश्यकता है. मप्र में पनप रहे दलालों पर बुलडोजर कब चलेगा.

टिकट के बदले सेक्स की डिमांड! बीजेपी नेत्री को ऑफर के एवज में 5 लाख और फिजिकल रिलेशन बनाने का दवाब, इधर MLA का खुला चैलेंज, बोलीं- कुछ लोग समझते हैं पति-देवर जेल में हैं तो मैं चुनाव नहीं लड़ूंगी

2023 में सरकार पर जनता का बुलडोजर चलेगाजीतू पटवारी

पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने कहा कि 2023 में सरकार पर जनता का बुलडोजर चलेगा. कमलनाथ से बुलडोजर चलाना सीखा. लेकिन नकल में अक्ल की जरूरत होती है. सरकारी माफियाओं पर बुलडोजर कौन चलाएगा. 12730 करोड़ रुपए बिना बिजली लिए बिजली कंपनियों को दिए गए. इस पर बुलडोजर कौन चलाएगा.

न उम्र की सीमा हो न जन्मों का हो बंधन: 6 साल से ‘लिव इन रिलेशनशिप‘ में हैं 67 साल की रामकली और 28 साल का भोलू, इस प्यार को क्या नाम दूं ?

बुलडोजर चलाने के बजाय बाजार रेट में पैसा लेकर दे दिया जाए जमीनबीजेपी विधायक

सिंगरौली के बीजेपी विधायक राम लल्लू वैश्य ने कहा कि अगर सरकारी योजना के अंतर्गत आने वाले भूमि का अगर किसी ने अतिक्रमण नहीं किया है, तो ऐसे में सरकार को अतिक्रमणकारियों के ऊपर बुलडोजर नहीं चलाना चाहिए. इससे उस व्यक्ति का बहुत आर्थिक नुकसान होता है. उन्होंने कहा कि मेरा मानना है कि सरकार को ऐसी परिस्थितियों में उस व्यक्ति से बाजार मूल्य के आधार पर रुपए लेकर जमीन दे देनी चाहिए.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus