राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्यप्रदेश में आगामी उपचुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी और कांग्रेस में गठबंधन वाले बयान पर सियासत शुरू हो गई है। सपा प्रदेश अध्यक्ष के बयान के बाद कांग्रेस और बीजेपी में आरोप-प्रत्यारोप जारी है। मामले को लेकर कांग्रेस कांग्रेस मीडिया प्रभारी मुकेश नायक ने कहा कि- कांग्रेस पूरे देश में पिछला चुनाव समाजवादी पार्टी के साथ लड़ी है। यह गठबंधन रहेगा कोई दूसरा कारण नहीं है। अच्छी बात है कि समाजवादी पार्टी गठबंधन के साथ यूपी चुनाव लड़ने की बात कह रही है।

वहीं बीजेपी प्रवक्ता पंकज चतुर्वेदी ने भी बड़ा बयान दिया है। कहा कि- चुनाव के बीच कमलनाथ ने कहा था कौन अखिलेश बिखलेश और अखिलेश यादव ने कहा था- कांग्रेस पार्टी धोखेबाज पार्टी है। लोकसभा में एक सीट गठबंधन से लड़ी लेकिन कांग्रेस के कार्यकर्ता नामांकन रैली में शामिल तक नहीं हुए। कहा- इनका गठबंधन ठगबंधन है, मध्यप्रदेश में बीजेपी इसका फिर जवाब देगी।

समाजवादी पार्टी और कांग्रेस में गठबंधनः बीजेपी को हराने मिलकर लडेंगे MP में उपचुनाव

नए जिले को लेकर MP में सियासतः कांग्रेस बोली-कमलनाथ की ओर छिंदवाड़ा की जनता का झुकाव,

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m