शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश में कार्बाइड गन पर सियासत शुरू हो गई है। नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा कि बच्चों की आंख की रोशनी जाना एक बड़ी त्रासदी होती है। दीपावली के समय जब कार्बाइड गन बिक रही थी, तब प्रशासन ने इनकों क्यों नहीं रोका ? प्रदेश सरकार ने लापरवाही बरती है।

दरअसल, शुक्रवार को नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार भोपाल के हमीदिया अस्पताल पहुंचे। जहां उन्होंने घायल बच्चों से मुलाकात की। मीडिया से चर्चा करते हुए उन्होंने प्रदेश सरकार पर हमला बोला हैं। उमंग सिंघार ने कहा कि सरकार अब जाकर जागी है। ऐसे में गुजारिश करता हूं कि इन बच्चों के इलाज में कोई व्यवधान न हो और वह कर्ज लेकर इलाज न कराए।

ये भी पढ़ें: कार्बाइड गन मामले में होगा बड़ा एक्शन: स्वास्थ्य मंत्री ने दोषियों पर कठोर कार्रवाई के दिए निर्देश, नेता प्रतिपक्ष ने पीड़ितों का जाना हालचाल

भावांतर योजना पर उठाए सवाल

भावांतर योजना को लेकर सरकार की नीति पर सवाल भी उठाए है। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि किसानों से खरीदी शुरू हो गई है लेकिन आज पोर्टल क्यों नहीं खुला है। सरकार यह बताएं की खरीदी करने की इच्छा भी है या नहीं ? सिंघार ने कहा कि सोयाबीन बेचने के लिए पहुंचे किसान परेशान है।

ये भी पढ़ें: MP कांग्रेस में ब्लॉक अध्यक्षों की नियुक्ति को लेकर कवायद तेज: 5 जिलों के अध्यक्ष पहुंचे भोपाल, संगठन को सौंपेंगे रिपोर्ट

BJP ने किया पलटवार

वहीं नेता प्रतिपक्ष के आरोपों पर भाजपा ने पलटवार किया हैं। बीजेपी मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल ने कहा कि कांग्रेस के नेताओं में आपस में श्रेय लेने की होड़ मची होती है। उमंग सिंघार इसलिए अस्पताल पहुंच गए कि कहीं जीतू पटवारी न पहुंच जाए। कांग्रेस के नेता कान खोलकर सुन ले, मध्य प्रदेश में डॉ मोहन यादव की संवेदनशील सरकार है। घटनाएं सामने आने के बाद तत्काल सभी अधिकारियों को कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। घायलों से मिलने के लिए हमारे डिप्टी सीएम पहुंचे थे और उनके इलाज के समुचित व्यवस्था करने के लिए निर्देश दिए गए हैं।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H