रायपुर। दिवाली त्योहार के अवसर पर आयोजित चैंबर के दिवाली मिलन समारोह को लेकर व्यापारियों के विभिन्न गुटों के बीच राजनीति शुरू हो गई है. एक गुट जहां कोरोना काल में आयोजन को लेकर सवाल उठा रहा है, तो दूसरा गुट आयोजन पर आपत्ति उठाने पर सवाल कर रहा है.
बता दें कि छत्तीसगढ़ चैंबर ऑफ कॉमर्स एण्ड इण्डस्ट्रीज की ओर से 15 नवंबर को दिवाली मिलन आयोजित किया जा रहा है. इस पर आपत्ति जताते हुए मशीनरी मर्चेट एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेंद्र जग्गी ने कहा कि लॉकडाउन हटने के बाद सबसे ज्यादा जरूरी कार्यकारिणी की बैठक ऑनलाइन किया गया था, और अब जब कोरोना के ज्यादा मरीज हैं तब दीवाली मिलान समारोह का आयोजन क्यों? इसको लेकर हमने चुनाव अधिकारी शिवराज भंसाली को आवेदन दिया है कि अचार संहिता के दौरान दीवाली मिलन समारोह की फिजूलखर्ची क्यों हो रही है. इसके अलावा जय व्यापार पैनल के सदस्यों ने भी आयोजन पर आपत्ति जताई है.
वहीं दूसरी ओर चैंबर के कार्यकारी अध्यक्ष ललित जैसिंघ का कहना है कि दिवाली मिलन के बहाने व्यापरी एक-दूसरे से मिल लेगा और हम पूरा सोशल डिस्टनसिंग का भी पालन कर रहे हैं, और चैम्बर के दीवाली मिलन पर किसी को आपत्ति होना नहीं चाहिए. वहीं व्यापारी एकता पैनल के संरक्षक श्रीचंद सुंदरानी ने फेसबुक में दिवाली मिलन पर आपत्ति जताए जाने पर जय व्यापार पैनल पर तंज कसते हुए कहा कि बीते 60 सालों से चैंबर में दिवाली मिलन होते आ रहा है, और यह उन्हें रास नहीं आ रहा है.
बता दें कि चैंबर का चुनाव दिसंबर से पहले होना है, तारीख की घोषणा भले ही नहीं की गई हो, लेकिन अभी से व्यापारियों के अलग-अलग गुटों ने अपने-अपने दांव आजमाने लगे हैं. चुनाव मैदान में तीन पैनल हैं, जिनमें एक तरफ व्यापारी एकता पैनल है तो दूसरी तरफ विकास पैनल. इनके अलावा जय व्यापार पैनल भी इस बार मैदान में भाग्य आजमाने जा रहा है.