राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्य प्रदेश में नाम बदलने का सिलसिला जारी है। उज्जैन के बाद अब शाजापुर जिले के 11 गावों के नाम बदले गए है। वहीं नाम बदलने को लेकर सियासत भी तेज हो गई है। कांग्रेस ने इस पर निशाना साधते हुए कहा कि नाम परिवर्तन के लिए कोई मापदंड होना चाहिए। कुछ तो नियम होंगे।
उपनेता प्रतिपक्ष ने कही ये बात
प्रदेश में नाम बदलने को लेकर सियासत गरमा गई है। उपनेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे ने कहा नाम बदलने की राजनीति का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि परिसमन आयोग बनाया गया, लेकिन इसका ऑफिस आज तक नहीं बन पाया है। आयोग के क्या-क्या कार्य क्षेत्र होंगे, यह नहीं पता है। नाम परिवर्तन होना चाहिए तो कोई भी मापदंड होना चाहिए।
हेमंत कटार ने कहा कि कुछ तो नियम होंगे, इसके लिए बाकायदा नियम बनाए गए हैं। जिन वादों को लेकर सरकार आई थी, उसे वचन पत्र को जरूर देखें। अगर भारतीय जनता पार्टी के पास वह कॉपी नहीं है तो मैं खुद भेज दूंगा।
बीजेपी बोली- जनभावना के अनुरुप सभी नाम बदलने चाहिए
वहीं बीजेपी ने कहा कि जनभावना के अनुरुप सभी नाम बदलने चाहिए। भाजपा मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल ने कहा कि नाम जनभावना के अनुरुप रखे जाते हैं। ऐसे नहीं होना चाहिए जो आक्रांताओं की याद दिलाएं। ऐसे सभी नाम बदले जाने चाहिए।
दिग्गी के बयान पर पलटवार
पूर्व सीएम व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह के बयान पर भी आशीष अग्रवाल ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि दिग्गी का चरित्र तुष्टिकरण वाला रहा है। सनातन, हिंदुत्व से सदैव बैर रहा है। भगवान को काल्पनिक कहा, सनातन का अपमान किया है। दरअसल, दिग्विजय ने कहा था कि मुझे न पंडित लिखने में ऐतराज न मौलाना लिखने में ऐतराज, न संत महात्मा न फादर लिखने में ऐतराज है। ये सब लिखने में कोई ऐतराज नहीं है। इस मानसिकता ने समाज और देश का सत्यानाश किया है।
शाजापुर के 11 गांवों के नाम बदलने का ऐलान
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव लगातार अपने कार्यक्रमों में गांवों के नाम बदलने का ऐलान कर रहे है। कल रविवार को शाजापुर जिले की तहसील कालापीपल में आयोजित कार्यक्रम में सीएम डॉ. मोहन ने 11 गांव का नाम बदलने की घोषणा की। शाजापुर के मोहम्मदपुर मछनाई को मोहनपुर, ढाबला हुसैनपुर को ढाबला राम, मोहम्मदपुर पवाड़िया को रामपुर पवाड़िया, खजूरी अलाहदाद को खजूरी राम, हाजीपुर को हीरापुर, ग्राम निपानिया हिस्सामुद्दीन को निपानिया देव, रीछड़ी मुरादाबाद को रीछड़ी, खलीलपुर (ग्राम पंचायत सिलोंदा) को रामपुर, उंचोद को उंचावद, घट्टी मुख्त्यारपुर को घट्टी और शेखपुर बोंगी को अवधपुरी नाम देने का ऐलान किया है।
उज्जैन के मौलाना गांव समेत तीन जगहों के बदले गए नाम
इससे पहले उज्जैन के तीन गांव के नाम बदले गए थे। मौलाना गांव का नाम विक्रम नगर, गजनीखेड़ी का नाम चामुंडा माता नगर और जहांगीरपुरा का नाम बदलकर जगदीशपुर करने की घोषणा की थी। इस दौरान प्रदेश के मुखिया डॉ मोहन यादव ने कहा था कि ‘एक गांव का नाम खटकता है, वो नाम मौलाना है। हमको मालूम नहीं काल के प्रभाव में यह नाम क्यों रखा गया। नाम लिखो तो पेन अटकता है। आज से मौलाना गांव का नाम विक्रम नगर होगा।’
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक