राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्य प्रदेश के इंदौर के राजवाड़ा में सीएम डॉ मोहन की अध्यक्षता में कैबिनेट बैठक हुई। इस मीटिंग में मुख्य सचिव अनुराग जैन भी शामिल हुए हैं। वहीं भगवा दुपट्टे ओढ़ने पर सियासत शुरू हो गई है। दरअसल, कैबिनेट बैठक में शामिल सभी मंत्रीगण भगवा दुपट्टा ओढ़े थे। वहीं मुख्य सचिव अनुराग जैन के गले में भी भगवा दुपट्टा देखने को मिला। इसे लेकर कांग्रेस पार्टी ने सवाल उठाए हैं।
पीसीसी चीफ जीतू पटवारी के सलाहकार केके मिश्रा ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया है। जिसमें उन्होंने लिखा- माननीय मुख्यमंत्री जी, मंत्रिमंडल के सम्मानित सदस्यगण कैबिनेट की बैठक में “भगवा” दुपट्टा गले में डालें, कोई आपत्ति नहीं क्योंकि यह मौजूदा दौर में “भाजपाई रौब” का लायसेंस और कुछेक नेताओं की पहचान में शुमार हो गया है…..अफ़सोस है कि अब “मप्र के क़ाबिल मुख्यसचिव” महोदय को भी इसी का सहारा लेना पड़ रहा है। मुख्यसचिव जी, आपकी क़ाबिलियत, स्वच्छ छवि और PMO तक पहुंच के कारण आपको सेवानिवृत्ति के पूर्व ही सेवावृद्धि तो बिना इसके भी मिल जायेगी”……*फिर यह क्यूं
ये भी पढ़ें: राजवाड़ा में मोहन कैबिनेट की बैठक: एक्सीडेंट में घायल को अस्पताल पहुंचाने पर मिलेंगे 25000, मेट्रोपॉलिटन प्राधिकरण को मंजूरी, PM मोदी भोपाल-इंदौर मेट्रो, दतिया-सतना एयरपोर्ट का करेंगे लोकार्पण
बीजेपी का पलटवार
वहीं कांग्रेस के सवाल पर भारतीय जनता पार्टी ने पलटवार किया है। बीजेपी प्रवक्ता अजय धवले का कहना है कि भगवा शौर्य और सनातन का प्रतीक है। कैबिनेट बैठक देवी अहिल्याबाई के महल में हुई। देवी अहिल्याबाई के शौर्य और साहस की बात हुई। उनकी संस्कृति को आगे बढ़ाने पर फैसले हुए तो इस शौर्य पर कांग्रेस को आपत्ति क्यों है। कैबिनेट बैठक में शामिल सभी इस शौर्य के साक्षी बने हैं।
ये भी पढ़ें: कैबिनेट बैठक में शामिल नहीं हुए मंत्री विजय शाह: BJP प्रदेश अध्यक्ष बोले- मामला विचाराधीन, सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर सरकार लेगी फैसला
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें