रायपुर। देश में कोरोना के तीसरी लहर की आशंका के बीच वैक्सीनेशन को लेकर सत्ता और विपक्ष की सियासत जारी है. इस कड़ी में अब भाजपा नेता अजय चंद्राकर ने ट्वीट कर पंजाब सरकार के निजी क्षेत्रों को टीका बेचे जाने की तरह छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार की भी योजना की आशंका जताई है.

पूर्व स्वास्थ्य मंत्री अजय चंद्राकर का ट्वीट कर कहा कि पंजाब की कांग्रेस सरकार ने निजी क्षेत्रों को टीका बेचकर कमाई की है. छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार ने विधानसभा में मुफ्त टीकाकरण की घोषणा के बाद भी केंद्र सरकार से फ्री वैक्सीन की मांग को लेकर बहुत बेताब है. उन्होंने आशंका जताई कि यहां भी शायद पंजाब की तरह शायद योजना तैयार है.

इसे भी पढ़ें : रायपुरः 3 बच्चों का पिता Snap Chat में करता था चेटिंग, पत्नी ने मना किया तो…

निजी अस्पतालों को वैक्सीन बेचा

बता दें कि पंजाब सरकार ने 400 रुपए में वैक्सीन कंपनियों से मिले कोरोना वैक्सीन को हजार रुपए से ज्यादा कीमत पर निजी अस्पतालों को बेचा है, जिसे निजी अस्पताल वाले डेढ़ हजार से अधिक कीमत पर लोगों को लगा रहे हैं. पंजाब सरकार की इस नीति पर केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर के साथ अकाली दल के नेता सुखबीर सिंह बादल ने भी निशाना साधा था. कड़ी आलोचना होने के बाद पंजाब सरकार ने अपनी नीति में बदलाव किया है.

Read more – India Logs 1.34 Lakh Cases; Steady Decline in Active Cases Observed