शिखिल ब्योहार, भोपाल: कांग्रेस में टिकट वितरण में देरी को लेकर सियासत जारी है। बीजेपी ने दावा किया कि इस बार कांग्रेसी प्रत्याशियों को केंद्र और राज्य से चुनावी चंदा देने से इंकार कर दिया है। बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता शिवम शुक्ला ने कहा कि हालात ऐसे ही कि बिना चंदा के प्रत्याशी चुनावी मैदान में उतरने के लिए तैयार नहीं है।
बीजेपी ने यह भी आरोप लगाया कि हाल ही में कांग्रेस पार्टी को करोड़ों रुपये के चंदा मिलने का भी खुलासा हुआ है। लेकिन, लगातार गर्त में जा रही कांग्रेस मिले चंदा को भी हजम करना चाहती है। उधर, कांग्रेस ने मामले पर पलटवार किया।
कांग्रेस बोली- बीजेपी चंदाखोरों की पार्टी
कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता जितेंद्र मिश्रा ने कहा कि बीजेपी अपनी चिंता करें कांग्रेस की नहीं। बीजेपी चंदाखोरों की पार्टी है। जो ईडी, आईडी और आयकर के छापों के बल पर लोगों से चंदा वसूल करती है। कांग्रेस ने दो टूक शब्दों में यह भी साफ किया कि पार्टी से चंदा मिले न मिले, हमारे प्रत्याशी जनता के मिले चंदा पर चुनाव लड़ेंगे।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक