रायपुर. छत्तीसगढ़ में महंगाई भत्ता और गृह भाड़ा भत्ते को लेकर अधिकारी-कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं. इस आंदोलन पर भाजपा ने कांग्रेस सरकार पर हमला बोला है. पूर्व मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह ने कहा, कांग्रेस सरकार बल पूर्वक कर्मचारियों के आंदोलन को कुचलने में लगी है. आखिर केंद्र के समान 34 प्रतिशत डीए कांग्रेस सरकार क्यों नहीं दे रही है? दबाव बनाकर आंदोलन कुचलना लोकतंत्र की हत्या है.

पूर्व सीएम डाॅ. रमन ने कहा, कर्मचारी भाई-बहन चिंता न करें. सवा साल बाद सरकार बनते ही आपकी सारी मांगे भाजपा की सरकार पूरा करेगी.

कर्मचारियों को डरने की जरूरत नहीं : बृजमोहन
पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि कर्मचारियों को डरने, घबराने की जरूरत नहीं है. कर्मचारियों को संवैधानिक मान्यता प्राप्त है. अब इस सरकार का समय ज्यादा नहीं बचा है. हड़ताल पर पुलिस प्रशासन की सख्ती और एस्मा लगाए जाने पर बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि सरकार ने छत्तीसगढ़ की पुलिस के साथ भी विश्वासघात किया है. उनके लिए जनघोषणा पत्र में घोषणा की गई थी पर वादा पूरा नहीं कर पाई. उनके परिवारों को मारा, उनके परिवारों को जेल में भेजा. छत्तीसगढ़ की पुलिस भी हमारे साथ है, सरकार के साथ नहीं है.

आंदोलन को रोकने की कोशिश की तो भुगतने होंगे परिणाम : नितिन
बेरोजगारी को लेकर 24 अगस्त को युवा मोर्चा का बड़ा आंदोलन होगा. आंदोलन को लेकर भारतीय जनता पार्टी का पूरा समर्थन मिल रहा है. छत्तीसगढ़ बीजेपी के सह प्रभारी नितिन नबीन ने कहा आंदोलन अब जन आंदोलन का रूप ले चुका है. मैं सीएम भूपेश बघेल से आग्रह करूंगा कि हमारे विरोध को लोकतांत्रिक तरीके से चलने दे. मैं उन्हें चेतावनी देता हूं कि अगर उन्होंने हमारे आंदोलन को या भाजयुमो के कार्यकर्ताओं को रोकने या परेशान करने की कोशिश की तो उन्हें परिणाम भुगतने होंगे. 24 अगस्त के बाद से जो भी दिन होगा सरकार का अंतिम दिन होगा. उन्होंने प्रशासन को खुली चुनौती देते हुए कहा, युवाओं को परेशान करने का प्रयास न करें, आंदोलन को लोकतांत्रिक तरीके से चलने दें. दबंगई के बल पर रोकने का प्रयास करेंगे तो छत्तीसगढ़ का युवा ईट का जवाब पत्थर से देगा.