कुमार इंदर, जबलपुर। मध्य प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह ने पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव को पहचानने से इनकार कर दिया। उन्होंने कहा कि किसी अरुण यादव ने सड़कों को लेकर ट्वीट किया है। मौके पर जांच दल भेजा गया है। जांच के बाद जो तथ्य सामने आएंगे, उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
दरअसल, कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव ने भोपाल के बैरसिया में खराब सड़कों को लेकर एक ट्वीट किया था। इसी का जवाब देते हुए राकेश सिंह ने यह बात कही है। लोक निर्माण मंत्री राकेश ने न केवल पूर्व मंत्री अरुण यादव को पहचानने से इनकार कर दिया बल्कि यह कह दिया कि किसी अरुण नाम के व्यक्ति ने कोई ट्वीट किया है। लिहाजा उन्होंने इस संबंध में अधिकारियों को मौके स्थल पर भेज कर जांच करवा रहे हैं। राकेश सिंह ने कहा कि जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे उस आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
एक हफ्ते पहले बनी सड़क बारिश में घुल गई
आपको बता दें कि भोपाल के बैरसिया में करोड़ों की लागत से बनी सड़क एक हफ्ते भी नहीं चल पाई या यूं कहे की पहली बारिश में ही धूल गई। इसी टूटी हुई सड़क को लेकर पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव ने एक्स पर पोस्ट किया था। अरुण यादव ने टूटी सड़क की तस्वीर को वायरल करते हुए लिखा था- ये तस्वीर सरकार के विकास के दावों की पोल खोलती है। उन्होंने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि क्या यही मोदी जी की गारंटी है ? क्या यही वाशिंगटन से अच्छी सड़कें है ?।
ये भी पढ़ें: एमपी के अफसरों की CS लगाएंगी क्लास: मुख्य सचिव ने बुलाई बैठक, अधिकारियों को रिपोर्ट के साथ किया तलब
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक