![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
रायपुर। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद के पार्टी से इस्तीफा देने के बाद सियासत तेज हो गई है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट कर आजाद के इस्तीफे पर निशाना साधा है, तो वहीं दूसरी ओर भाजपा प्रवक्ता राजेश मूणत ने एक के बाद एक छोड़ रहे नेताओं का जिक्र करते हुए कहा कि कांग्रेस में नेता घुटन महसूस कर रहे हैं.
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने ट्वीट में आजाद को कोट-अनकोट करते हुए कहा कि कांग्रेस में तो सब ‘आजाद’ ही होते हैं. अपने विचारों से, अपने तरीकों, अपने सुझावों से. सभी ‘आजाद’ होते हुए, हर महत्वपूर्ण बैठक और हर महत्वपूर्ण निर्णय का हिस्सा होते हैं. पार्टी अगर संघर्ष के दौर से गुजरे तो सड़क पर झंडा और पर्चे लेकर निकलने से कौन रोकता है? बाकि जो है सो है..
वहीं दूसरी ओर पूर्व मंत्री राजेश मूणत ने कहा कि यह कांग्रेस पार्टी के लिए चिंता का विषय है. कपिल सिब्बल, आनंद शर्मा और उसके बाद गुलाम नबी आजाद आज कांग्रेस पार्टी छोड़कर जा रहे हैं. यह इस बात को इंगित करते हैं कि वह सब कांग्रेस पार्टी में घुटन महसूस कर रहे थे. जिस सिद्धांत और विचारों के साथ कांग्रेस पार्टी चलती थी उन विचारों को त्याग करके व्यक्ति विशेष पर आधारित यहकांग्रेस पार्टी हो गई है.
मूणत ने कहा कि गुलाम नबी आजाद के नेतृत्व में कश्मीर का चुनाव लड़ने की योजना बना रहे थे. उनका नेता ही आज कांग्रेस पार्टी छोड़कर चले गया. यह कांग्रेस के लिए सोचने का प्रश्न है. कहीं ना कहीं उनके मन में जो उनका योगदान है जो पार्टी के लिए 40 साल से पार्टी में काम कर रहे हैं. ऐसे नेता अगर पार्टी से पलायन कर रहे हैं तो आत्म चिंतन कांग्रेस पार्टी के नेताओं को करना चाहिए कि आखिर में या नेता क्यों पार्टी छोड़कर जा रहे हैं.
पढ़िए ताजातरीन खबरें…
- Breaking: न्यू सिटी की दौड़ में एमपी के तीन शहर, देश में कुल आठ शहर चयनित किए जाएंगे, एक न्यू सिटी के विकास पर 1000 करोड़ खर्च
- Big Breaking: प्रॉपर्टी डीलर का अपहृत बेटा मिला, बाइक सवार दो नकाबपोश बदमाशों ने किया था अपहरण, परिजन सहित पुलिस ने ली राहत की सांस
- ताजमहल देखने के लिए युवक ने बेची साइकिल, पैसे कम पड़े तो होटल में काम भी किया, इधर बच्चा नहीं मिला तो परिजनों ने जाम कर दिया हाइवे
- अजब प्रेम की गजब कहानीः उत्तराखंड की युवती को एमपी के युवक से ऑनलाइन गेम खेलते -खेलते हुआ प्यार, फिर दोनों ने कर ली शादी, पुलिस लौटी बैरंग
- अधिकारी-कर्मचारियों के बाद अब अतिथि व्याख्याताओं की हड़ताल, इन तीन सूत्रीय मांगों को पूरा करने करेंगे प्रदर्शन
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक