रायपुर। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद के पार्टी से इस्तीफा देने के बाद सियासत तेज हो गई है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट कर आजाद के इस्तीफे पर निशाना साधा है, तो वहीं दूसरी ओर भाजपा प्रवक्ता राजेश मूणत ने एक के बाद एक छोड़ रहे नेताओं का जिक्र करते हुए कहा कि कांग्रेस में नेता घुटन महसूस कर रहे हैं.

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने ट्वीट में आजाद को कोट-अनकोट करते हुए कहा कि कांग्रेस में तो सब ‘आजाद’ ही होते हैं. अपने विचारों से, अपने तरीकों, अपने सुझावों से. सभी ‘आजाद’ होते हुए, हर महत्वपूर्ण बैठक और हर महत्वपूर्ण निर्णय का हिस्सा होते हैं. पार्टी अगर संघर्ष के दौर से गुजरे तो सड़क पर झंडा और पर्चे लेकर निकलने से कौन रोकता है? बाकि जो है सो है..

वहीं दूसरी ओर पूर्व मंत्री राजेश मूणत ने कहा कि यह कांग्रेस पार्टी के लिए चिंता का विषय है. कपिल सिब्बल, आनंद शर्मा और उसके बाद गुलाम नबी आजाद आज कांग्रेस पार्टी छोड़कर जा रहे हैं. यह इस बात को इंगित करते हैं कि वह सब कांग्रेस पार्टी में घुटन महसूस कर रहे थे. जिस सिद्धांत और विचारों के साथ कांग्रेस पार्टी चलती थी उन विचारों को त्याग करके व्यक्ति विशेष पर आधारित यहकांग्रेस पार्टी हो गई है.

मूणत ने कहा कि गुलाम नबी आजाद के नेतृत्व में कश्मीर का चुनाव लड़ने की योजना बना रहे थे. उनका नेता ही आज कांग्रेस पार्टी छोड़कर चले गया. यह कांग्रेस के लिए सोचने का प्रश्न है. कहीं ना कहीं उनके मन में जो उनका योगदान है जो पार्टी के लिए 40 साल से पार्टी में काम कर रहे हैं. ऐसे नेता अगर पार्टी से पलायन कर रहे हैं तो आत्म चिंतन कांग्रेस पार्टी के नेताओं को करना चाहिए कि आखिर में या नेता क्यों पार्टी छोड़कर जा रहे हैं.

पढ़िए ताजातरीन खबरें…