रायपुर। रायपुर एयरपोर्ट पर गुरुवार रात हुए हेलीकॉप्टर हादसे पर सियासत शुरू हो गई है. नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक के साथ अजय चंद्राकर ने उच्च स्तरीय जांच की मांग की है. इस पर कांग्रेस प्रवक्ता सुशील आनंद शुक्ला ने पलटवार करते हुए कहा कि यह दुर्घटना है, और किसी को भी इस पर राजनीति नहीं करनी चाहिए.
नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने हेलीकॉप्टर हादसे पर कहा कि कहीं ना कहीं लापरवाही हुई है, जिसकी वजह से दो पायलटों की मौत हुई. यह एक बड़ी घटना है. मैं दुखी हूं. व्यतीत हूं. चप्पे-चप्पे को जानने वाले पायलट के साथ ऐसी अनहोनी असहज महसूस कराती है. मृतक पायलटों के परिजनों को उचित मुआवजा मिलना चाहिए, साथ ही परिजनों को उपयुक्त जगह में नौकरी दी जानी चाहिए.
वहीं पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर ने कहा कि हेलीकॉप्टर क्रैश में मारे गए दोनों पायलट का काबिल और योग्य थे. विपरीत मौसम में भी हमने कई बार सफर किया है. यह घटना कैसे हुई यह मेरे लिए और मेरे जैसे कई लोगों के लिए समझ के बाहर है. मेरी सरकार से मांग है कि पायलटों को अधिक से अधिक मुआवजा दिया जाए. साथ ही निर्णय लेने वाले लोगों से मेरी अपील है कि एविएशन एक्सपर्ट से जुड़े लोगो को बुलाकर ही हेलीकॉप्टर की खरीदी की जाए.
इस मामले में कांग्रेस प्रवक्ता सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि यह दुर्घटना है और किसी को भी इस पर राजनीति नहीं करनी चाहिए. हमने अपने दो पायलटों को खोया है.
निश्चित तौर पर इस घटना की जांच की जाएगी कि किन कारणों से हेलीकॉप्टर क्रैश हुआ है? नेता प्रतिपक्ष यदि इसमें सवाल खड़े कर रहे हैं सवाल तो इसकी खरीदी शुरू होने के साथ से ही खड़ा हुआ है. इसका जवाब डॉ रमन सिंह को देना चाहिए. उस समय सुरक्षा मानकों का सही पालन किया गया था या नहीं?
कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि उस समय कांग्रेस ने सवाल भी उठाया था. विधानसभा की कमेटी ने भी जांच की थी. सुरक्षा मानकों पर मीडिया हाउस ने भी रिपोर्ट प्रस्तुत की थी. तो नेता प्रतिपक्ष को उसका जवाब देना चाहिए उस समय की अनदेखी घटना को कारण तो नहीं है.
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें