शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश में 27 फीसदी ओबीसी आरक्षण को लेकर सियासत जारी है। कांग्रेस ने वकीलों के साथ बैठक को नौटंकी बताया है। वहीं भारतीय जनता पार्टी ने इस पर पलटवार किया है। बीजेपी ने कहा कि कमलनाथ ने कमजोर कानून बनाया और अब कांग्रेसी घड़ियाली आंसू बहा रहे हैं।
एमपी के पूर्व कानून मंत्री व वरिष्ठ कांग्रेस नेता पीसी शर्मा का बड़ा बयान सामने आया हैं। उन्होंने कमलनाथ के बयान का समर्थन किया। पीसी शर्मा ने कहा कि कमलनाथ सही कह रहे है कि ये नोटंकी हो रही है। 27 फीसदी आरक्षण को लेकर कमलनाथ सरकार फैसला ले चुकी है। वकीलों के साथ बैठक करना नौटंकी है।
ये भी पढ़ें: ओबीसी आरक्षण मामलाः याचिकाकर्ताओं के साथ मुख्यमंत्री डॉ मोहन ने की बैठक, सरकार और समाज मिलकर रखेंगे पक्ष
पीसी शर्मा ने आगे सवाल पूछते हुए कहा कि डबल इंजन की सरकार है फिर क्या दिक्कत ? उन्होंने कहा कि ओबीसी आरक्षण नहीं देना चाहते हैं। वहीं इस पर भारतीय जनता पार्टी ने पलटवार किया है। बीजेपी प्रवक्ता अजय सिंह यादव ने कमलनाथ सरकार के बनाए गए कानून को कमजोर बताया।
ये भी पढ़ें: सुप्रीम कोर्ट में होगा ओबीसी आरक्षण का रास्ता साफ: MP सरकार और याचिकाकर्ताओं के बीच सहमति, बैठक में एडवोकेट जनरल ने रखा मुख्यमंत्री का संदेश
अजय सिंह यादव ने कहा कि कमलनाथ ने कमजोर कानून बनाया और अब कांग्रेसी घड़ियाली आंसू बहा रहे हैं। मध्यप्रदेश की डॉ मोहन सरकार लगातार ओबीसी वर्ग के साथ है। ओबीसी वर्ग को न्याय दिलाने 27 प्रतिशत का लाभ दिलाने के लिए मोहन सरकार सभी प्रयास कर रही है। मुख्यमंत्री की कोशिश से 23 सितंबर से कोर्ट में लगातार सुनवाई होगी। कांग्रेस पार्टी ने पिछड़ा वर्ग को धोखा दिया है, कानून बनते ही स्थगन हो गया।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें