शब्बीर अहमद, कुमार इंदर, भोपाल/जबलपुर। मध्यप्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव में AIMIM पार्टी प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार करने ओवैसी बंधुओं के आगमन को लेकर सियासत शुरू हो गई है। कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि यहां आकर वे माहौल खराब करेंगे। उनको सुनने तो लोग जाएंगे किंतु वोट नहीं देंगे।

बता दें कि आल इंडिया मजलिस इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM )के राष्ट्रीय अध्यक्ष व हैदराबाद सांसद असदुद्दीन ओवैसी जबलपुर आ रहे हैं। वहीं उनके भाई अकबरुद्दीन ओवैसी भी प्रदेश की राजधानी भोपाल आ रहे है।

सांसद असदुद्दीन सुब्बाह शाह मैदान में आयोजित आम सभा में शामिल होंगे। रविन्द्र नाथ टैगोर वार्ड के सुब्बाह शाह मैदान में नगर निगम प्रत्याशियों के समर्थन में शाम 7 बजे जनसभा को संबोधित करेंगे। रात जबलपुर में विश्राम के बाद 28 जून की सुबह भोपाल के लिये रवाना होंगे। आईएमआईएम (AIMIM ) इस बार जबलपुर सहित मध्यप्रदेश के सात जिलों में नगर निगम का चुनाव लड़ रही है।

इधर प्रदेश की राजधानी भोपाल में अकबरुद्दीन ओवैसी अपना दम दिखाएंगे। वे AIMIM प्रत्याशियों के समर्थन में कल चुनाव प्रचार करेंगे। मुस्लिम बाहुल्य इलाके अशोका गार्डन में ओवैसी की जनसभा होगी। भोपाल में ओवैसी ने चार पार्षद प्रत्याशी उतारे हैं। कल शाम 4 बजे अशोक गार्डन इलाके में ओवैसी की जनसभा होगी।

ओवैसी के दौरे को लेकर सियासत गर्म

ओवैसी बंधुओं के दौरे पर कांग्रेस प्रवक्ता अब्बास हफीज का बड़ा हमला बोला है। कहा कि मध्यप्रदेश आकर अकबरुउद्दीन ओवैसी माहौल खराब करेंगे। ओवैसी को लोग सिर्फ सुनने जाएंगे वोट नहीं देंगे। उन्होंने कहा कि AIMIM बीजेपी की B टीम है। उन्होंने सवाल उठाया है कि 3 पार्षद जीताकर अकबरुद्दीन ओवैसी क्या कर लेंगे?

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus