शिवम मिश्रा, रायपुर। प्रदेश में 7 फरवरी को धान खरीदी की तारीख समाप्त होने पर पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि राज्य में अब तक 10 लाख रजिस्टर्ड किसान धान नहीं बेच पाए हैं. किसानों का धान खरीदना सरकार की जवाबदारी है. कांग्रेस सरकार किसानों के साथ बेईमानी कर रही है.

खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने छत्तीसगढ़ में धान खरीदी की अंतिम तारीख 7 फरवरी को और बढाने से इंकार कर दिया है. उन्होंने कहा भाजपा के कार्यकाल के धान खरीदी का रिकॉर्ड कांग्रेस तोड़ चुकी है. शेष किसानों का बचा धान 2 दिन में खरीद लिया जाएगा. जिसके बाद पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने सरकार पर निशाना साधा है. रमन सिंह ने कहा कि प्रदेश में अब तक 10 लाख रजिस्टर्ड किसान अपना धान नही बेच पाए है. किसानों का धान लेना सरकार की जवाबदारी है. कांग्रेस सरकार किसानों के साथ बेईमानी कर रही है.

धान खरीदी को लेकर खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने कहा कि धान खरीदी की अंतिम तिथि 7 फरवरी है. हम भाजपा के कार्यकाल की धान खरीदी का रिकॉर्ड पहले ही तोड़ चुके हैं. राज्य में 21 लाख से ज्यादा किसानों ने अपना धान बेचा है. जिन किसानों का भी टोकन कटा है, उनसे बचे हुए दो दिन में खरीदी कर ली जाएगी.

मंत्री के बयान पर पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने कहा कि छत्तीसगढ़ में कोने-कोने से किसानों ने अपना रजिस्ट्रेशन करवाया है. पूरे राज्य में आज भी करीबन 10 लाख रजिस्टर्ड किसान अपना धान नही बेच पाए है. हमने धान खरीदी की तारीख बढ़ाने की मांग नही की थी. हमारी मांग थी कि रजिस्टर्ड किसानों का धान शत-प्रतिशत खरीदा जाए. किसानों का धान खरीदना सरकार की जवाबदारी होती है. सरकार को पूरे धान खरीदी की व्यवस्था करनी चाहिए. अगर फिर भी किसानों से सरकार भाग रही है, तो सरकार किसानों के साथ बेईमानी कर रही है.