शिखिल ब्यौहार, भोपाल। मध्यप्रदेश में मोहन सरकार ने भावांतर योजना में सोयाबीन का मॉडल रेट बढ़ाया है। सोयाबीन का मॉडल रेट भावांतर राशि के लिए 4225 रुपये प्रति क्विंटल किया गया है। नए मॉडल रेट के आधार पर ही सोयाबीन के भावांतर की राशि की गणना की जाएगी। सोयाबीन के मॉडल रेट में लगातार वृद्धि जारी है। पहला मॉडल रेट 7 नवंबर को 4020 रुपए प्रति क्विंटल जारी किया गया था। 11 नवंबर को 4056 रुपए रुपए प्रति क्विंटल जारी किया गया था। 15 नवंबर को 4225 रुपये प्रति क्विंटल मॉडल रेट जारी हुआ है।

भावांतर के मॉडल रेट पर पॉलिटिकल डिबेट

एमपी में भावांतर के मॉडल रेट पर पॉलिटिकल डिबेट जारी है। मामले को लेकर कांग्रेस ने कहा – घुमांतर योजना में किसान परेशान, सीधे MSP बढ़ाकर क्यों नहीं देती सरकार। वहीं बीजेपी ने कहा – किसानों की समझ की बात कांग्रेस न समझ पाएगी।

MP में प्याज पर पॉलिटिक्स: किसानों के अंदोलन पर सियासी उबाल, कांग्रेस ने की MSP पर खरीदने की

किसानों को बेवकूफ बना रही सरकार

कांग्रेस के पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने कहा- भावांतर नहीं घुमांतर योजना है। सरकार किसानों को चक्कर लगवाना चाहती है। फर्जी राहत के नाम पर सरकार घूमना चाहती है। यदि लाभ देना है तो MSP में बढ़ोतरी कर सीधे सीधे लाभ क्यों किसानों को नहीं देती सरकार। यह किसान विरोधी सरकार है। पूरे प्रदेश में आंदोलन हो रहे हैं। सरकार ध्यान नहीं दे रही, मॉडल रेट से क्या फायदा होने वाला है। किसान ढूंढता रहेगा मॉडल रेट, चक्कर लगाते किसान कब खेती करेगा, कब पानी देगा, कब फसल कटेगा, यह सरकार सिर्फ बेवकूफ बनाने वाले काम कर रही है।

‘समंदर में तैरने वाले तालाब में डूबा नहीं करते’: बदमाश सलमान लाला की मौत मामले में क्राइम ब्रांच ने

किसान की बातें कांग्रेस की समझ से बाहर

बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता राजपाल सिंह सिसौदिया ने कहा- कांग्रेस भावांतर योजना को नहीं समझ सकती, क्योंकि कांग्रेस ने कभी कुछ नहीं किया। MSP और बाजार के मूल्यों का अंतर ही भावांतर है। करीब 1300 प्रति के हिसाब से लगभग हजारों का फायदा किसानों को हो रहा है। बहुत बड़ी योजना है। कांग्रेसी इसे नहीं समझ सकती। किसान की बातें कांग्रेस की समझ से बाहर की बात है।

मुस्लिम व्यक्ति निकला मां नर्मदा परिक्रमा परः बच्चों की शादी की मनोकामना पूरी होने पर सुल्तान खान

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H