रायपुर। छत्तीसगढ़ को रविवार को ‘वंदे भारत’ ट्रेन की सौगात मिली है. बिलासपुर से लेकर नागपुर के बीच चलने वाले इस तेज रफ्तार ट्रेन की सुविधा को लाभ अभी आम लोगों उठा नहीं पाए हैं, उसके पहले ही ट्रेन संचालक को लेकर प्रदेश में सियासत तेज हो गई है.

कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ में बाधित यात्री ट्रेन सेवा पर सवाल किया है. कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि वंदे भारत ट्रेन मिलना खुशी की बात है. लेकिन बीते 11 माह से मोदी सरकार छत्तीसगढ़ में जो ट्रेन बंदी अभियान चला रही है, उस पर भी विराम लगना चाहिए. भाजपा सांसदों को यात्रियों को हो रही परेशानियों को केंद्र सरकार के सामने रखना चाहिए. छत्तीसगढ़ में बंद लोकल, एक्सप्रेस और सुपरफास्ट ट्रेनों को तत्काल शुरु करवाना चाहिए.

कांग्रेस प्रवक्ता के बयान पर भाजपा प्रवक्ता केदार गुप्ता ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि निश्चित रूप से डेवलपमेन्ट के करण कुछ परेशानियां आई थी. वंदे भारत एक्सप्रेस के रूप में छत्तीसगढ़ को एक तोहफा मिला है. आज हम सब उसका स्वागत कर रहे हैं. कांग्रेस पार्टी के लोग आएं. इस भारत की गति और वंदे भारत एक्सप्रेस का स्वागत करें.

वहीं रायपुर शहर के तीनों कांग्रेसी विधायकों ने वंदे भारत ट्रेन में भारी भरकम किराया को लेकर कड़ी आपत्ति दर्ज कराई है. विधायक विकास उपाध्याय ने कहा कि आम जनता के जेब में भारी भरकम बोझ डालने का काम केंद्र की बीजेपी सरकार कर रही है. रेल विभाग को चिट्ठी लिख किराया दर कम करने की कही बात है. इसके साथ ही उन्होंने आरोप लगाया कि बंद ट्रेनों को चालू नहीं किया जा रहा, बल्कि एसी ट्रेनें चलाकर जनता को दिग्भर्मित करने का काम किया जा रहा.

https://youtu.be/hmJ84iAlOQA

बिलासपुर की जनता का बताया अपमान

केवल वन्दे भारत ट्रेन के परिचालन और किराए को लेकर ही नहीं उद्घाटन को लेकर राजनीति गर्माई हुई है. कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता अभय नारायण राय ने नागपुर से हरी झंडी दिखाकर वंदे भारत ट्रेन को चलाए जाने को बिलासपुर की जनता का अपमान बताया है. उन्होंने कहा कि वन्दे भारत की रैक को बिलासपुर आने के बाद नागपुर भेजा गया. कायदे से बिलासपुर से ट्रेन का उद्घाटन होना था. इसके लिए बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष व सांसद अरुण साव बिलासपुर की जनता से माफी मांगे.

ताजातरीन खबरें –

इसे भी पढ़ें –