रायपुर। छत्तीसगढ़ में हाल ही में सूर्यकांत तिवारी के करीबियों के ठिकानों पर इनकम टैक्स की छापेमारी को लेकर सियासत जारी है. कांग्रेस प्रवक्ता आरपी सिंह ने फेसबुक पर एक बार फिर भाजपा नेताओं के साथ सूर्यकांत तिवारी की फोटो साझा करते हुए इसे पार्ट-2 करार दिया. इस पोस्ट पर भाजपा प्रवक्ता राजेश मूणत ने पलटवार करते हुए मुख्यमंत्री और पीसीसी चीफ से सूर्यकांत से कांग्रेस के रिश्तों का खुलासा करने को कहा है.

सूर्यकांत तिवारी के करीबियों के ठिकानों पर आईटी की छापेमारी हुई थी, जिसकी प्रदेशभर में चर्चा हुई थी. इसके बाद कांग्रेस प्रवक्ता आरपी सिंह ने लगातार दूसरे दिन शुक्रवार को सोशल मीडिया पर सूर्यकांत तिवारी के साथ भाजपा नेताओं की तस्वीर को साझा करते हुए टिप्पणी की है कि रंग ख़ुश्बू और मौसम का बहाना हो गया.. अपनी ही तस्वीर में चेहरा पुराना हो गया… वैसे कल कुछ तस्वीरों के सामने आने के बाद भाजपाइयों के मुँह में दही जम गई थी. लेकिन कुछ इसके बाद भी बाज़ नहीं आए इसलिए इन तस्वीरों को देख लीजिए. अगर मन भर गया हो तो ठीक है नहीं तो आगे भी तस्वीरों के सामने आने का सिलसिला जारी रहेगा.

फोटो से सच्चाई छिप नहीं सकती

आरपी सिंह के सोशल मीडिया में किए गए पोस्ट के बाद राजेश मूणत ने वीडियो संदेश जारी कर सूर्यकांत तिवारी के साथ कांग्रेस के रिश्तों पर स्पष्टीकरण मांगा है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी के प्रवक्ता आरपी सिंह कहते हैं कि सूर्यकांत तिवारी के साथ हम नेताओं के फोटो हैं. स्वाभाविक हैं जनप्रतिनिधि हैं, हमसे मिलने आए हैं. लेकिन कांग्रेस पार्टी के माननीय मुख्यमंत्री और कांग्रेस पार्टी स्पष्ट करें कि सूर्यकांत तिवारी से उनके क्या रिश्ते हैं. उनके साथ इनकम टैक्स की रेड पड़ी में जो कागजात मिले हैं, वो किससे ताल्लुकात रखते हैं. हमारे फोटो जारी करने से सच्चाई छिप नहीं सकती. इसलिए कांग्रेस पार्टी आरोप-प्रत्यारोप लगाने की बजाए यह स्पष्ट करे कि सूर्यकांत तिवारी के साथ कांग्रेस पार्टी का क्या संबंध है.